मैदान में क्या चीज देखकर श्रेयस अय्यर का गूंज उठता है बल्ला? जीत के बाद खुद बताया

मैदान में क्या चीज देखकर श्रेयस अय्यर का गूंज उठता है बल्ला? जीत के बाद खुद बताया

On

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी प्रसन्न नजर आए. मैच के बाद उन्होंने मुझे किसी भी मैदान पर चेज करना बहुत पसंद है. जब बोर्ड पर बड़ा स्कोर होता है तो मैं और जोश में आ जाता हूं.

बीते कल (30 अप्रैल) एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जहां पंजाब किंग्स की टीम चार गेंद शेष रहते चार विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस रोमांचक जीत के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खुश नजर आए. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे किसी भी मैदान पर चेज करना बहुत पसंद है. जब बोर्ड पर बड़ा स्कोर होता है तो मैं और जोश में आ जाता हूं. ऐसे में मुझे लगता है कि मुझे लीड करना है, मोमेंटम बनाना है ताकि अगले बल्लेबाजों के लिए रास्ता आसान हो. मैं अपने इंस्टिंक्ट्स के हिसाब से खेलता हूं और खुद पर भरोसा रखता हूं. अपनी अवे फॉर्म के बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहता, बस इतना कहूंगा कि मैं इसे खूब एंजॉय कर रहा हूं. मैं कोशिश करता हूं कि हर बॉल को प्रेजेंट में रहकर खेलूं. बड़ा टारगेट हो, चाहे घर हो या बाहर, मेरा अप्रोच वही रहता है. कभी कामयाबी मिलती है, कभी नहीं. लेकिन मुझे यकीन है कि अगर मैं क्रीज पर टिका रहा, तो कोई भी टारगेट चेज कर सकता हूं.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अय्यर ने कहा, 'हाल ही में मैंने नेट्स में खूब प्रैक्टिस की है, खासकर फास्ट बॉलर्स के खिलाफ नई गेंद से खेलने की. मुझे पता है कि गेंद स्किड करेगी और तेज आएगी. प्रैक्टिस ने मेरा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ाया है. ये एक ऐसी चीज है जिस पर मैंने सचमुच मेहनत की है. मैदान पर मेरा एटीट्यूड हमेशा हाई रहता है. मैं चार चीजें हमेशा चेक करता हूं- इंस्टिंक्ट्स, कॉन्फिडेंस, प्रेजेंट में रहना और खुद को बैक करना. इसका असर आप मैदान पर देख सकते हैं.'

कप्तान श्रेयस अय्यर को इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिया गया. उन्होंने अपनी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की. अय्यर ने कहा, 'हमने बीच में रिकी पॉन्टिंग से बात की और फैसला किया कि आखिरी ओवर तक टिके रहना है. हमें जल्दी से गियर बदलना था क्योंकि चेन्नई के पास पथिराना और खलील जैसे शानदार डेथ बॉलर्स हैं. उनके पास अनुभवी प्लेयर्स भी हैं. मेरा प्लान था कि कुछ बॉल्स खेलने के बाद विकेट को समझूं और फिर बॉलर्स पर अटैक करूं. मैंने 10 बॉल्स खेलीं और फिर सोचा कि अब अटैक करने का टाइम है.'

आगे वे अपने टीम के साथियों के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहते हैं, 'प्रभसिमरन और प्रियांश ने हमें जो स्टार्ट दिया, वो कमाल का था. उनकी बैटिंग में कोई स्लॉगिंग नहीं थी, वो शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. उम्मीद है कि वो इसी तरह मोमेंटम बनाए रखेंगे. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मैं अभी उस पर ध्यान नहीं दे रहा, बस चीजों को होने दे रहा हूं.'

श्रेयस की ये बातें उनकी लीडरशिप और कॉन्फिडेंस को दिखाती हैं. उनकी इस पारी और कप्तानी ने पंजाब को टूर्नामेंट में और मजबूत बना दिया है. 

 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी प्रसन्न नजर आए. मैच के बाद उन्होंने मुझे किसी भी मैदान पर चेज करना बहुत पसंद है. जब बोर्ड पर बड़ा स्कोर होता है तो मैं और जोश में आ जाता हूं.

बीते कल (30 अप्रैल) एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जहां पंजाब किंग्स की टीम चार गेंद शेष रहते चार विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस रोमांचक जीत के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खुश नजर आए. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे किसी भी मैदान पर चेज करना बहुत पसंद है. जब बोर्ड पर बड़ा स्कोर होता है तो मैं और जोश में आ जाता हूं. ऐसे में मुझे लगता है कि मुझे लीड करना है, मोमेंटम बनाना है ताकि अगले बल्लेबाजों के लिए रास्ता आसान हो. मैं अपने इंस्टिंक्ट्स के हिसाब से खेलता हूं और खुद पर भरोसा रखता हूं. अपनी अवे फॉर्म के बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहता, बस इतना कहूंगा कि मैं इसे खूब एंजॉय कर रहा हूं. मैं कोशिश करता हूं कि हर बॉल को प्रेजेंट में रहकर खेलूं. बड़ा टारगेट हो, चाहे घर हो या बाहर, मेरा अप्रोच वही रहता है. कभी कामयाबी मिलती है, कभी नहीं. लेकिन मुझे यकीन है कि अगर मैं क्रीज पर टिका रहा, तो कोई भी टारगेट चेज कर सकता हूं.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अय्यर ने कहा, 'हाल ही में मैंने नेट्स में खूब प्रैक्टिस की है, खासकर फास्ट बॉलर्स के खिलाफ नई गेंद से खेलने की. मुझे पता है कि गेंद स्किड करेगी और तेज आएगी. प्रैक्टिस ने मेरा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ाया है. ये एक ऐसी चीज है जिस पर मैंने सचमुच मेहनत की है. मैदान पर मेरा एटीट्यूड हमेशा हाई रहता है. मैं चार चीजें हमेशा चेक करता हूं- इंस्टिंक्ट्स, कॉन्फिडेंस, प्रेजेंट में रहना और खुद को बैक करना. इसका असर आप मैदान पर देख सकते हैं.'

कप्तान श्रेयस अय्यर को इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिया गया. उन्होंने अपनी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की. अय्यर ने कहा, 'हमने बीच में रिकी पॉन्टिंग से बात की और फैसला किया कि आखिरी ओवर तक टिके रहना है. हमें जल्दी से गियर बदलना था क्योंकि चेन्नई के पास पथिराना और खलील जैसे शानदार डेथ बॉलर्स हैं. उनके पास अनुभवी प्लेयर्स भी हैं. मेरा प्लान था कि कुछ बॉल्स खेलने के बाद विकेट को समझूं और फिर बॉलर्स पर अटैक करूं. मैंने 10 बॉल्स खेलीं और फिर सोचा कि अब अटैक करने का टाइम है.'

आगे वे अपने टीम के साथियों के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहते हैं, 'प्रभसिमरन और प्रियांश ने हमें जो स्टार्ट दिया, वो कमाल का था. उनकी बैटिंग में कोई स्लॉगिंग नहीं थी, वो शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. उम्मीद है कि वो इसी तरह मोमेंटम बनाए रखेंगे. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मैं अभी उस पर ध्यान नहीं दे रहा, बस चीजों को होने दे रहा हूं.'

श्रेयस की ये बातें उनकी लीडरशिप और कॉन्फिडेंस को दिखाती हैं. उनकी इस पारी और कप्तानी ने पंजाब को टूर्नामेंट में और मजबूत बना दिया है. 

मैदान में क्या चीज देखकर श्रेयस अय्यर का गूंज उठता है बल्ला? जीत के बाद खुद बताया
मैदान में क्या चीज देखकर श्रेयस अय्यर का गूंज उठता है बल्ला? जीत के बाद खुद बताया
Edited By: [email protected]

खबरें और भी हैं

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल और सोनिया की मुश्किलें बढ़ीं, राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस जारी किया

नवीनतम

Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software