- Hindi News
- खेल
Category खेल
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<% if(node_description!==false) { %>
<%= node_description %>
<% } %>
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
19 साल की दिव्या देशमुख बनीं चेस वर्ल्ड चैंपियन, दोगुनी उम्र की कोनेरू हंपी को हराया
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
Women's Chess World Cup Final: दिव्या देशमुख ने FIDE वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. दिव्या फिडे महिला विश्व कप 2025 में जीत के साथ ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल करने वाली चौथी भारतीय महिला बन गईं.
जॉर्जिया के बातूमि में खेले गए FIDE वर्ल्ड कप 2025 में आख़िरकार दिव्या देशमुख (Divya Deshmukh) ने बाज़ी मार ली और वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहे. शनिवार और रविवार को हुए क्लासिकल मैच में ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने चेस की नई स्टार दिव्या देशमुख को बढ़त नहीं हासिल करने दी. क्लासिकल मैच 1-1 अंक की बराबरी पर रहा.
सोमवार को खेले गए रैपिड राउंड में नागपुर की 18वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली दिव्या देशमुख ने सफेद मोहरों से शुरूआत की. वो आक्रामक भी दिखीं. लेकिन 5वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली हंपी ने काले मोहरों से खेलते हुए मैच को ड्रॉ करवाया और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली. रैपिड राउंड के दूसरे गेम में काले मोहरों से खेलती हुई दिव्या देशमुख शुरुआत से हावी रहीं. जबकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में कोनेरू के लिए टाइम मैनेजमेंट थोड़ा मुश्किल होता दिखा और रैपिड राउंड के दूसरे गेम में उनसे एक ब्लंडर भी हुआ.
चेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिव्या शानदार तैयारी के साथ आईं. 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन और 2 बार के FIDE वर्ल्ड कप विजेता विश्वनाथन आनंद ने मैच से पहले कहा, “कोनेरू हंपी बेहद मज़बूत हैं, लेकिन फिलहाल मोमेन्टम थोड़ा दिव्या के पक्ष में नज़र आ रहा है.”
चीन को पछाड़कर भारत बना चैंपियन
बड़ी बात ये भी है कि दोनों खिलाड़ियों ने चाइनीज़ वॉल को तोड़कर फाइनल में जगह बनाई. FIDE वर्ल्ड कप के नॉकआउट टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने के लिए 38 साल की कोनेरू हंपी और 19 साल की दिव्या देशमुख ने कई चीनी खिलाड़ियों को शिकस्त दी. महिला वर्ग में टॉप 100 में टॉप पर चीन है. चीन के 14 के बाद भारत के 9 खिलाड़ी टॉप 100 में शामिल हैं. लेकिन FIDE वर्ल्ड कप में कोनेरू और दिव्या ने चीन की मज़बूत खिलाड़ियों को मात देकर भारत का दबदबा साबित कर दिया.
विजेता को बड़ा इनामी रकम
FIDE Women's World Cup 2025 फाइनल की विजेता दिव्या देशमुख को यानी करीब 42 लाख रुपये और उपविजेता कोनेरू हंपी को 35000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 30 लाख रुपये की इनामी रकम हासिल होगी. इसके अलावा ये खिलाड़ी बेहद प्रतिष्ठित ‘कैंडिडेट्स' टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर गई हैं. चेस का बाज़ार भारत में तेज़ी से बड़ा हो रहा है. ऐसे में इन्हें पहले से कहीं ज़्यादा स्पॉन्सर्स मिलने की पूरी उम्मीद है.
फाइनल से पहले कई चीनी शिकार
5वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली कोनेरू हंपी ओलिंपियाड, एशियाड और एशियन चैंपियनिप की गोल्ड मेडल विजेता हैं. ग्रैंडमास्टर GM कोनेरू ने सेमीफाइनल में लेई टिंगजी (चीन, WR 3) को 5-3 के अंतर से हराया, जिसमें उन्होंने टाईब्रेक में बाजी मारी। क्वार्टरफाइनल में सॉन्ग युक्सिन (चीन, WR 36) को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
नागपुर की 19 साल की 18वीं रैंकिंग वाली इंटरनेशनल मास्टर IM दिव्या देशमुख ने सेमीफाइनल में चीन की तान झोंगयी (चीन, WR 8) को 1.5-0.5 से हराया. इससे पहले क्वार्टरफाइनल में इस टीनेजर ने ग्रैंडमास्टर GM हरिका द्रोणावल्ली (भारत, WR 12) को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों के क्लासिकल मुकाबले ड्रॉ रहे, लेकिन दिव्या ने टाईब्रेक में जीत हासिल की। प्री-क्वार्टरफाइनल में दिव्या ने झू जिनेर (चीन, WR 6) को 2.5-1.5 से हरा दिया.
सिर्फ 21 रन, रवींद्र जडेजा के नाम हो जाएगा एक और रिकॉर्ड
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 107 रनों की पारी खेली।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने अहम भूमिका निभाई थी। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था। इस बीच जडेजा अगर पांचवें टेस्ट मैच में 21 रन और बना लेते हैं तो उनके नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ जाएगा।
रवींद्र जडेजा के नाम हो सकता है एक और रिकॉर्ड
दरअसल एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है। लक्ष्मण ने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 474 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए 454 रन बना चुके हैं। ऐसे में वह इस नंबर पर बैटिंग करते हुए अगर अगले मैच 21 रन और बना लेते हैं तो वह इस मामले में वीवीएस लक्ष्मण से आगे निकल जाएंगे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर रवि शास्त्री का नाम है। उन्होंने 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 374 रन बनाए थे।
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
वीवीएस लक्ष्मण- 474 रन, बनाम वेस्टइंडीज, 2002
रवींद्र जडेजा- 454 रन, बनाम इंग्लैंड, 2002
रवि शास्त्री- 374 रन, बनाम इंग्लैंड, 1984-85
इंग्लैंड सीरीज में कैसा रहा है रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन?
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक वह 4 मैचों की 8 पारियों में 113.50 के औसत से 454 रन बना चुके हैं। इस सीरीज में जडेजा एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 107 रन है। गेंदबाजी की बात करें तो वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 4 मैचों में जडेजा सिर्फ 7 विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं। अब वह पांचवें टेस्ट मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।
IND vs ENG पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, गौतम गंभीर ने दिया जवाब
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
Gautam Gambhir Provides Big Update on Jasprit Bumrah: बुमराह ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में 33 ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 119.4 ओवर गेंदबाजी की है, जो लगभग 24 ओवर प्रति पारी है.
मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और इस तरह से भारत को पांच मैचों की सीरीज को बराबर करने के लिए 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह खेंलेगे या नहीं, इसके लेकर गौतम गंभीर ने रिएक्ट किया है. बता दें कि बुमराह ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में 33 ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 119.4 ओवर गेंदबाजी की है, जो लगभग 24 ओवर प्रति पारी है. उन्होंने अब तक 14 विकेट लिए हैं और इस तरह से अपने साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बराबरी पर हैं.'(Will Jasprit Bumrah Play 5th Test)
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की कि सभी तेज गेंदबाज ओवल टेस्ट से पहले चयन के लिए उपलब्ध हैं और उन्होंने बुमराह के अगले मैच में खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया.
गंभीर ने कहा, ‘‘सभी तेज गेंदबाज उपलब्ध हैं. किसी के चोटिल होने की कोई आशंका नहीं है. हमने आखिरी टेस्ट के लिए टीम संयोजन पर कोई बातचीत नहीं की है. जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. जो भी खेलेगा, वह देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा.''
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का मानना है कि बुमराह सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इसका खुलासा न करके टीम इंडिया ने सही रणनीतिक फैसला लिया.
कुक ने कहा, ‘‘भले ही वह खेलने नहीं जा रहा हो, आप अभी लोगों को यह नहीं बताएंगे. यह विशुद्ध रणनीतिक फैसला होगा. उन्होंने सीरीज के शुरू में यह कहकर गलती की थी कि वह केवल तीन मैच खेलेंगे.अगर वह फिट नहीं होते हैं तो उनका नहीं खेलना ही सही फैसला होगा.'
IND vs ENG आखिरी टेस्ट के लिए टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी की अचानक हो गई एंट्री
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की ओर से अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं। दो मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त बना ली है, लेकिन टीम इंडिया अभी सीरीज हारी नहीं है। भारत ने भी एक मैच अपने नाम किया है और एक मैच ड्रॉ रहा है। यानी अब आखिरी मुकाबला तय करेगा कि सीरीज का नतीजा क्या होगा। इस बीच आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में एक नए खिलाड़ी को एंट्री दी है। हम बात कर रहे हैं जिमी ओवरटन की। जो टीम में एंट्री करने में कायमाब रहे हैं।
कई साल बाद जिमी ओवरटन को मिल सकता है खेलने का मौका
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम से बाहर तो कोई नहीं गया है, लेकिन जिमी ओवरटन के रूप में एक नई एंट्री जरूर हुई है। अब टीम का स्क्वाड पूरे 15 खिलाड़ियों का हो गया है, जो इससे पहले 14 खिलाड़ियों का ही रह गया था। जिमी ओवरटन एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं।
करीब तीन साल पहले किया था ओवरटन ने टेस्ट डेब्यू
जिमी ओवरटन ने अब तक अपने टेस्ट करियर में एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें उन्हें दो सफलताएं मिली हैं। वे अब तक इंग्लैंड के लिए 6 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जून 2022 में जिमी ओवरटन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उसके बाद से उन्हें कोई टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। अब टीम में आने के बाद देखना होगा कि क्या वे अगला टेस्ट खेल पाएंगे या फिर वे यूं ही टीम आए और सीरीज खत्म हो जाएगी।
भारतीय टीम से ऋषभ पंत हो चुके हैं बाहर
सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला काफी अहम होने वाला है। अगर अगला मुकाबला इंग्लैंड ने ये मैच जीत लिया या फिर ड्रॉ हो गया तो इंग्लैंड की टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी, लेकिन अगर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो सीरीज बराबरी पर खत्म हो जाएगी। इंग्लैंड के बारे में तो कहना मुश्किल है, लेकिन इतना तो तय है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जरूर बदलाव होगा। ऋषभ पंत चोटिल हैं और वे अगले टेस्ट से बाहर हैं, अब देखना होगा कि उनकी जगह किसे खेलने का मौका मिलता है।
खतरे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड और करीब पहुंचे रूट, रह गया इतना फासला
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
Joe Root: जो रूट ने चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है और वह अर्धशतक लगाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
जो रूट की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मैच जिताए हैं। मौजूदा समय में वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। अब चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने दमदार अर्धशतक लगाया है और 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
कैलिस और द्रविड़ हो गए पीछे
जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में दिग्गज जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं। रूट का टेस्ट में ये 104वां फिफ्टी प्लस स्कोर है। वहीं कैलिस और द्रविड़ दोनों ने ही टेस्ट में 103-103 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे। अब रूट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर रह गए हैं।
खतरे में आया तेंदुलकर का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 119 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे। जबकि जो रूट 104 फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं। जो रूट महान बल्लेबाज तेंदुलकर से सिर्फ 15 फिफ्टी प्लस स्कोर पीछे हैं, जिस तरह की फॉर्म में रूट चल रहे हैं। उससे वह तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं। ऐसे में सचिन के रिकॉर्ड पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
टेस्ट क्रिकेट में बना चुके 13000 से ज्यादा रन
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की टीम के लिए 157 टेस्ट मैचों में कुल 13322 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 37 शतक और 67 अर्धशतक निकले हैं।
चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 358 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए जैक क्राली, बेन डकेट, ओली पोप और जो रूट अर्धशतक लगा चुके हैं। रूट (63 रन) और पोप (70 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।
शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार हुआ ऐसा कमाल
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
IND vs ENG: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे हों।
शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बने हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है, लेकिन इस दौरान बहुत कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। कप्तान के तौर पर गिल पहला मैच हार गए, लेकिन दूसरे में उन्होंने वापसी की और उसे जीत लिया। अब वे चौथे टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं। इस बीच मैनचेस्टर टेस्ट में पहली बार ऐसा नजारा देखने के लिए मिला, जो भारतीय टेस्ट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।
भारत ने अब से करीब 92 साल पहले 1932 में खेला था पहला टेस्ट मैच
भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच अब से करीब 92 साल पहले 1932 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था। ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था। हालांकि तब भारत आजाद नहीं हुआ था और यहां पर भी अंग्रेजों की हुकूमत ही हुआ करती थी। तब से लेकर अब तक भारत ने देश और और दुनिया में बड़ी संख्या में मुकाबले खेले, लेकिन जो अब शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीरीज के चौथे मैच में देखने के लिए मिला, वो इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
पहली बार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज
दरअसल मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप को बाहर जाना पड़ा है। वहीं साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। इससे हुआ ये है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में पांच बल्लेबाज ऐसे हो गए हैं, जो बाएं हाथ से खेलते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया किसी मैच में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरी हो।
पांच में से तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
बाएं हाथ के बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसकी शुरुआत टॉप से ही हो जाती है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और वॉशिंग्टन सुंदर ये पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। मजे की बात ये है कि इसमें से तीन ने अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की। यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन के अलावा चोटिल पंत ने भी अर्धशतक लगाए। अब ये शायद इत्तेफाक ही होगा। लेकिन देखना ये होगा कि जब भारत ने पहली बार पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज टीम में रखे हैं तो जीत मिलती है या फिर टीम हार जाती है।
चोटिल ऋषभ पंत ने तोड़ा रोहित शर्मा का 'महारिकॉर्ड', WTC इतिहास में ये कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत ने बतौर भारतीय बल्लेबाज WTC इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान जैसे ही उन्होंने 40 रन पूरे किए, उन्होंने WTC इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत अब तक WTC चक्रों (2019-2025) में कुल 2717 रन बना चुके हैं और इस आंकड़े के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2717 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरकर साहस का परिचय दिया, पंत ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपने 54 रनों की पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए. मौजूदा सीरीज में पंत ने अब तक चार टेस्ट मैचों की सात पारी में 6843 की औसत से 479 रन बनाये हैं.
ईशान किशन नहीं, 29 वर्षीय ये स्टार खिलाड़ी लेगा आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
पांचवें टेस्ट के बीच केवल चार दिन का अंतर होने के कारण, पंत का खेलना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है.
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में चोट के बावजूद मैदान पर लौटकर सभी को चौंका दिया. पहले दिन मैच के दौरान पंत को क्रिस वोक्स की गेंद उनके दाहिने पैर पर लग गई थी, जिससे उन्हें तेज़ चोट लगी. सूजन के कारण उन्हें गोल्फ कार्ट की मदद से मैदान छोड़ना पड़ा था और ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह बाकी मैच से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, दूसरे दिन के पहले सत्र में जब भारत ने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए, तो पंत एक बार फिर बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे. वह 37 रन से अपनी पारी फिर शुरू करने आए, हालांकि इस दौरान उनके चलने में कुछ परेशानी भी नज़र आई. उन्होंने दो रन और जोड़े और जैसे ही भारत का स्कोर 321/6 पर पहुंचा, बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.
भारत ने दिन की शुरुआत 264/4 के स्कोर से की थी. इंग्लैंड को पहली सफलता जोफ्रा आर्चर ने दिलाई, जब रवींद्र जडेजा (20) को उन्होंने स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर (41) बेन स्टोक्स की गेंद पर बेन डकेट को कैच दे बैठे.
ऋषभ पंत की चोट पहले दिन से ही सुर्खियों में रही. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनके पैर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है और भारत ने भी ध्रुव जुरेल को उनके कवर के रूप में विकेटकीपर की भूमिका के लिए तैयार कर लिया था. हालांकि, पंत की बल्लेबाज़ी के लिए उपलब्धता की पुष्टि कर दी गई थी. जब वह मैदान पर लौटे तो ओल्ड ट्रैफर्ड के दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया.
फिर भी, अगला टेस्ट मैच महज़ चार दिन बाद शुरू होने वाला है, ऐसे में पंत की भागीदारी पर सवाल बरकरार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु के अनुभवी विकेटकीपर एन जगदीशन को पंत की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. जगदीशन के पास 52 प्रथम श्रेणी मुकाबलों का अनुभव है, जिनमें उन्होंने 3373 रन बनाए हैं, 133 कैच और 14 स्टंपिंग की हैं.
इस बीच, ईशान किशन का नाम भी चर्चा में आया था, लेकिन खबरों के अनुसार उन्होंने खुद को अनफिट बताया है. किशन हाल ही में भारत ए के इंग्लैंड दौरे पर थे और उन्हें एक प्रचार कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसे बाद में यह कहते हुए रद्द कर दिया गया कि वह टेस्ट मैच के लिए लंदन रवाना हो रहे हैं. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
फिलहाल इंग्लैंड इस पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है, और भारत की नज़र चौथे टेस्ट को जीतकर बराबरी करने पर है.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला!, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
एशिया कप सितंबर महीने में लगभग दो सप्ताह तक चलेगा. इसे महीने के अंतिम सप्ताह से पहले समाप्त करना होगा क्योंकि उसी समय से भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज निर्धारित है.
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आगामी एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात में करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसकी औपचारिक घोषणा कुछ ही दिनों में होने की उम्मीद है. एसीसी की एक बैठक के बाद यह घोषणा की गई, जिसमें सभी 25 सदस्य देशों ने आयोजन स्थल पर चर्चा के लिए भाग लिया था. बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व इसके उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली किया. एसीसी के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "बीसीसीआई एशिया कप की मेजबानी यूएई में करेगा. भारत के सभी मैच दुबई में खेलने की संभावना है. कार्यक्रम पर अभी भी विचार-विमर्श चल रहा है."
यह टूर्नामेंट सितंबर में लगभग दो सप्ताह तक चलेगा. इसे महीने के अंतिम सप्ताह से पहले समाप्त करना होगा क्योंकि उसी समय से भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज निर्धारित है.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई को बताया, "हमारे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जी एसीसी की बैठक में शामिल हुए. वह सदस्यों को जानकारी देंगे. मैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता, इसलिए आपको कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर पता चल जाएगा."
ढाका में, एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नक़वी ने भी इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में संभावित भारत-पाक मैच के बारे में पूछे जाने पर अपने पत्ते नहीं खोले.
नकवी ने संवाददाताओं से कहा, "हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. हमने बीसीसीआई के साथ चर्चा की है और कुछ मुद्दे हैं जिन्हें हम जल्द ही सुलझा लेंगे. सभी 25 सदस्य बैठक में या तो प्रत्यक्ष रूप से या वर्चुअल रूप से शामिल हुए. हम सभी एकमत हैं." यह भी पता चला है कि बीसीसीआई के दबाव के कारण, एजेंडे के 10 में से केवल दो मुद्दों पर ही चर्चा हुई.
ऋषभ पंत चोट के बावजूद भी करेंगे बल्लेबाजी? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
BCCI Update on Rishabh Pant Inury: BCCI ने ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, पंत पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान घायल हुए थे.
चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के चोटिल होने से टीम इंडिया को गहरा झटका लगा. पारी के 68वें ओवर में जब पंत ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की ऑफ-सीम गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, तो गेंद उनके दाहिने पैर के अंदरूनी हिस्से से टकराकर ऊपर के हिस्से में जा लगी. इस टक्कर के बाद उनके पैर में तेज सूजन आ गई, जो टेबल टेनिस बॉल जैसी दिख रही थी, और खून भी निकलने लगा. दर्द इतना अधिक था कि पंत अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सके. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए एक मेडिकल गाड़ी का सहारा लिया गया.
इस बीच BCCI ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. BCCI के आधिकारिक अकाउंट 'X' अकाउंट से किये गए पोस्ट में लिखा है की मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद, ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएँगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.
अपनी चोट के बावजूद, ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की ज़रूरतों के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.
नासिर हुसैन ने पंत की चोट को लेकर कहा था ऐसा (Nasser Hussain on Rishabh Pant Injury)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पंत की चोट को सीरीज़ के लिए एक "बड़ा झटका" बताया. उन्होंने कहा कि पंत का बाहर होना भारतीय टीम को प्रभावित कर सकता है, खासकर जब सीरीज़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी निभाई.
हुसैन ने कहा, "क्रिस वोक्स की उस गेंद ने, जिससे पंत चोटिल हुए, इंग्लैंड को दो विकेटों का लाभ दिला दिया. अगर पंत पहली या दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी नहीं कर पाते हैं तो भारत के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान होगा. अगला टेस्ट एक हफ्ते बाद है और ऐसे में इतने अहम खिलाड़ी का बाहर होना किसी भी टीम के लिए झटका होता है."
ऋषभ पंत WTC के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से काफी शानदार फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ जारी दौरे पर देखने को मिला है। वहीं पंत ने WTC के इतिहास में एक ऐसा कारनामा किया है, जो उनसे पहले कोई भी प्लेयर करने में कामयाब नहीं हो सका था।
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। इस सीरीज के अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से पीछे है। अभी तक दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार खेल देखने को मिला, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर देखने को मिली है। पंत का इस सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन दिखा है और वह 2 शतकीय पारियों के साथ 2 अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए हैं। वहीं पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक ऐसा कारनामा भी किया है, जो इससे पहले कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।
WTC के सभी एडिशन में 15 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने पंत
ऋषभ पंत की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा समय में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें वह अपने बल्ले के दम पर कई बार मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा भी कर देते हैं। पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो अब तक के हुए चारों एडिशन में 15 या उससे अधिक छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं। पंत ने WTC के चौथे संस्करण में सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 15 छक्के लगा चुके हैं। वहीं पंत ने पहले संस्करण में जहां कुल 22 छक्के लगाए थ, तो वहीं दूसरे संस्करण में वह 16 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। तीसरे संस्करण में पंत के बल्ले से कुल 16 छक्के देखने को मिले थे।
मैनचेस्टर टेस्ट में पंत के पास सहवाग को पीछे छोड़ने का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ग्राउंड में खेलना है। इस मैच में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं ये उनकी उंगली में लगी चोट पर काफी निर्भर रहने वाला है। पंत यदि इस मैच में खेलते हैं तो उनके पास टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा, जो अभी वीरेंद्र सहवाग के नाम पर है, जिन्होंने कुल 90 छक्के लगाए हैं, तो वहीं पंत के नाम अभी कुल 88 छक्के दर्ज हैं।
IND s ENG 'खलने लगी विराट की कमी', चौथे टेस्ट में बदलाव के आसार, किसका कटेगा पत्ता!
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
IND s ENG 'खलने लगी विराट की कमी', चौथे टेस्ट में बदलाव के आसार, किसका कटेगा पत्ता!
चेन्नई के 23 साल के साईं सुदर्शन को लीड्स टेस्ट में डेब्यू करने का मौक़ा मिला. लेकिन पहला मौक़ा उनके हाथों से मुट्ठी के रेत सा फिसल गया. उन्होंने लीड्स में 0 और 30 रनों की पारियां खेलीं. टीम हार गई और तलवार साईं सुदर्शन पर चली.
लॉर्ड्स में आखिरी दिन शानदार जंग के बावजूद जीत का प्याला टीम इंडिया के होठों के आगे से छलक गया. इसके साथ ही टीम के बैटिंग ऑर्डर में ख़ासकर नंबर 3 पर करुण नायर और साईं सुदर्शन की बैटिंग को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. अबतक नंबर 3 पर दोनों बैटर कमाल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में बहुत मुमकिन है कि मैनचेस्टर में 23 जुलाई से होनेवाले टेस्ट में फिर से साईं सुदर्शन एंट्री मारते दिखें.
'खल रही है विराट की कमी'
लॉर्ड्स में हार के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने माना कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खल रही है. लेकिन उन्होंने साफ किया कि ये फ़ैसला खुद विराट और रोहित का ही है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कहते हैं, "...हम सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति को महसूस कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा संन्यास लेने का फैसला उनका अपना था। बीसीसीआई की नीति है कि हम कभी भी किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहते...हम उन्हें हमेशा महान बल्लेबाजों के रूप में मानेंगे."
अनलकी रहे हैं करुण नायर- 6 पारियों में कोई अर्द्धशतक नहीं
करुण नायर अबतक 6 पारियों में जब भी पिच पर रहे, सॉलिड दिखे. मगर कभी भी अपनी पारी को 50 के पार नहीं ले जा सके. करुण नायर ने अबतक की 6 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन बनाए. इस दौरान कई बार वो अनलकी तरीके से आउट हुए. लेकिन मुमकिन है कि टीम मैनेजमेंट अब उनकी जगह टैलेंटेड और युवा क्रिकेटर साईं सुदर्शन को आज़माने का प्लान बनाए.
नंबर-3 पर फिर से साईं सुदर्शन को मिल सकता है मौक़ा
चेन्नई के 23 साल के साईं सुदर्शन को लीड्स टेस्ट में डेब्यू करने का मौक़ा मिला. लेकिन पहला मौक़ा उनके हाथों से मुट्ठी के रेत सा फिसल गया. उन्होंने लीड्स में 0 और 30 रनों की पारियां खेलीं. टीम हार गई और तलवार साईं सुदर्शन पर चली. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर फ़ारूख़ इंजीनियर ने द हिन्दू को बयान दिया है, "साईं को टीम में जगह मिलनी चाहिए. बतौर बांये हाथ के बैटर वो कारगर साबित हो सकते हैं. आपने उन्हें एक ही मौक़ा देकर ड्रॉप कर दिया. ये अहम है कि युवा खिलाड़ी को बैक करते हुए उसे और मौक़े दिये जाने चाहिए."
इंग्लैंड टीम में बांये हाथ के स्पिनर डॉसन, कुलदीप को मिलेगा मौक़ा?
इंग्लैंड ने 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए स्पिनर शोएब बशीर की जगह टीम में बांये हाथ के स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन को शामिल कर लिया है. लियाम डॉसन का करुण नायर की तरह 8 साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
कमाल की बात ये भी है कि डॉसन ने उस टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसमें करुण नायर ने तिहरा शतक (2016, चेन्नई टेस्ट) जड़ा था. डॉसन ने इस मैच में 66 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे. करुण नायर की तरह ही डॉसन की भी 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है.
13 टेस्ट में 56 विकेट लेने वाले 30 साल के लेफ्ट ऑर्म रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव के प्लेइंग इलेवन में खिलाये जाने को लेकर चर्चा फिर से तेज़ हुई है. इस दौरै पर कुलदीप को टीम में शामिल किये जाने का ये अच्छा मौक़ा साबित हो सकता है.