- Hindi News
- मनोरंजन
Category मनोरंजन
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<% if(node_description!==false) { %>
<%= node_description %>
<% } %>
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
भारत ने जीता एशिया कप तो सिंगर कुमार सानू का पाकिस्तान को संदेश- दोस्ती एक तरफा नहीं हो सकती
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीत लिया है. भारत की इस जीत पर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने एनडीटीवी के साथ खास मैसेज शेयर किया है और उन्होंने पाकिस्तान से ये बात भी कही है.
भारत ने एशिया कप में जबरदस्त जीत हासिल की है. ये जीत देशवासियों के लिए इसलिए भी खास हो गई है, क्योंकि पाकिस्तान को पछाड़कर टीम इंडिया ने ये खिताब हासिल किया है. जिस पर देश का हर क्रिकेट प्रेमी बहुत खुश है. गुजरे जमाने के मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू ने भी इस जीत पर खुशी जाहिर की है. आपको बता दें कि एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टीम पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी है. इस खुशी को देशवासी क्रिकेट मैदान में ऑपरेशन सिंदूर के नाम से देख रहे हैं. कुमार सानू भी इस जीत पर खुशी हैं और पाकिस्तान के नाम खास संदेश दे रहे हैं.
भारतीय टीम को जीत पर बधाई
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की जीत पर कुमार सानू ने कहा, "ये बहुत खुशी की खबर है कि टीम इंडिया ने तीसरी बार एशिया कप फाइनल में टीम पाकिस्तान को हराया है. पूरी टीम को बधाई. मैंने भी पूरा मैच देखा. पूरी टीम का जज्बा ही अलग दिख रहा था. सबने बहुत अच्छा खेला. सबका एटिट्यूड इस बार एकदम अलग था. खिलाड़ी हैं तो खेल भावना और खिलाड़ियों वाला मनोबल रखना भी जरूरी है." कुमार सानू ने ये भी कहा कि पूरा मैच देखकर बहुत मजा आया.
पाकिस्तान के नाम संदेश
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू ने कहा, "जिस तरह की घटनाएं देश में पिछले दिनों हुई हैं. उन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि ये सब बहुत दुखद है. दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच संबंध ऐसे नहीं होने चाहिए." कुमार सानू ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारा पड़ोसी अच्छा रहे. हम भी उस के साथ अच्छे रहेंगे." उन्होंने ये भी ताकीद किया कि दोस्ती का हाथ दोनों तरफ से बढ़ना चाहिए. दोस्ती कभी एक तरफ से नहीं हो सकती है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने के मामले में पश्चिम बंगाल से एक शख्स गिरफ्तार
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और धमकी देने के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को आरोपी का विश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है।
बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम दिलीप चौधरी है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने कपिल शर्मा के PA को फोन कर 1 करोड़ रुपये की मांग की थी और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है जांच
कपिल शर्मा को धमकी देने की खबर जब मुंबई पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर मुंबई लाया। यहां उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और धमकी देने के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को आरोपी का विश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है।
फोन पर मांगे थे एक करोड़ रुपये
दरअसल, 22-23 सितंबर को एक शख्स ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कपिल शर्मा के PA को फोन किया और 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।कपिल के PA ने इस मामले की जानकारी मुंबई पुलिस को दी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में आरोपी दिलीप चौधरी को बंगाल के नॉर्थ परगना से गिरफ्तार कर लिया।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दी खुशखबरी, प्रेग्नेंसी पोस्ट देखते ही अक्षय कुमार ने रख दी ऐसी डिमांड
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
कैटरीना कैफ ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक प्यारा पोस्ट साझा किया, जिसे देखते ही अक्षय कुमार ने अपनी एक अलग डिमांड रख दी है, जो विक्की और कैटरीना के होने वाले बच्चे से जुड़ी हुई है।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दुनिया भर के फैंस और अपने चाहने वालों को खुशखबरी दे दी है। कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी न्यूज ने लोगों का दिल जीत लिया है। अब फैंस जल्द ही बेबी के दुनिया में आने का इंतजार कर रहे हैं। इस खबर से अभिनेता अक्षय कुमार भी काफी खुश हैं। उनकी 'नमस्ते लंदन' की को-स्टार कैटरीना कैफ अपने पति और अभिनेता विक्की कौशल के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। जैसे ही सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ का पोस्ट सामने आया अक्षय कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो उनके अनाउंसमेंट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने दोनों को बधाई दी और इसके साथ ही एक स्पेशल डिमांड भी रख दी, जो अब चर्चा का विषय बन गई है और इसे देखने वाले ठहाके लगा रहे हैं।
अक्षय कुमार ने की डिमांड
दरअसल अक्षय कुमार ने इस जोड़े पर प्यार की बौछार की है और उनके नन्हे-मुन्नों के लिए एक खास अनुरोध किया है। अक्षय ने कैटरीना की गर्भावस्था की घोषणा वाले पोस्ट के कमेंट सेक्शन में आशीर्वाद दिया और एक खास मांग की। अक्षय कुमार ने लिखा, 'कैटरीना और विक्की, आपके लिए बहुत खुश हूं। आपको जानकर, मैं कह सकता हूं कि आप दोनों सबसे अच्छे माता-पिता बनेंगे।' उनका संदेश यहीं खत्म नहीं हुआ, उन्होंने आगे कहा, 'बस बच्चे को अंग्रेजी और पंजाबी दोनों सिखाना। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। जय महादेव।' अब इस कमेंट के देखने के फैंस ठहाके लगा के हंस रहे हैं। बता दें, हाल ही में आपकी अदालत में अक्षय कुमार ने कैटरीना को अपनी पसंदीदा हीरोइन कहा था।
अक्षय की फेवरेट एक्ट्रेस हैं कैटरीना
आप की अदालत के एक एपिसोड में अक्षय ने कहा, 'मेरी पसंदीदा हीरोइन... असल में मैंने सभी के साथ काम किया है। कैटरीना कैफ।' अक्षय और कैटरीना ने आठ बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम किया है। 'हमको दीवाना कर गए' (2006), 'नमस्ते लंदन' (2007), 'वेलकम' (2007), 'सिंह इज़ किंग' (2008), 'ब्लू' (2009), 'दे दना दन' (2009), 'तीस मार खां' (2010) और 'सूर्यवंशी' (2021)।
कैटरीना का पोस्ट
बता दें, मंगलवार को, विक्की और कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर गर्भावस्था की घोषणा की, जिससे महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया। इस जोड़े ने एक ब्लैक-एंड-व्हाइट पोलेरॉइड तस्वीर साझा की, जिसमें गर्भवती दिख रही कैटरीना एक सौम्य मुस्कान के साथ अपने बेबी बंप को देख रही हैं, जबकि विक्की प्यार से कैटरीना के सिर पर सिर रखकर बेबी बंप को सहला रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए, विक्की और कैटरीना ने लिखा, 'खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपने जीवन के सबसे अच्छे अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।'
कैटरीना कैफ ने शेयर की बेबी बंप की फोटो, फैन्स दे रहे बधाई
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेबी बंप की फोटो.
कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेबी बंप की फोटो. कैटरीना ने अपनी और विक्की कौशल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन सफर की शुरुआत करते हुए हम बेहद खुश हैं और हमारा दिल झूम रहा है. बता दें कि ये कैटरीना कैफ की तरफ से पहली पोस्ट है. इससे पहले उनकी करीबी सोर्सेज ने एनडीटीवी से खास बातचीत में प्रेग्नेंसी की खबर कनफर्म की थी.
कैटरीना अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और बच्चा अक्टूबर-नवंबर में आ सकता है. कैटरीना की प्रेग्ननेंसी की अटकलें महीनों से चल रही थीं. हालांकि विक्की और कैटरीना दोनों ही इस मामले पर चुप रहे हैं. अफवाहों के बाद, कैटरीना लाइमलाइट से दूर रही हैं. बच्चे के आने के बाद वह लंबी मेटर्निटी लीव लेंगी. एक्ट्रेस के करीबी सोर्सेज ने खुलासा किया है कि वह एक एक्टिव मां बनना चाहती हैं.
विक्की कौशल ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर क्या दिया था जवाब ?
बैड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विक्की कौशल से कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की चर्चाओं के बारे में पूछा गया था. इस पर विक्की ने कहा था, "जहां तक खुशखबरी (प्रेग्नेंसी) की बात है, हमें इसे आपके साथ शेयर करते हुए बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है. अभी बस 'bad news' को इंजॉय कीजिए. जब अच्छी खबर आएगी तो हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे."
कब हुई थी विक्की-कैट की शादी ?
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 2021 में राजस्थान के खूबसूरत सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की. कैटरीना-विक्की की इस शादी में उनके करीबी लोग ही शामिल हुए थे. यह कपल अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी तस्वीरें दिखाता ही रहता है. काम की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' में नजर आए थे. कैटरीना कैफ आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं.
दिशा पाटनी मामले में बड़ा खुलासा, आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
दिशा पाटनी केस के बाद अब यूपी एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ का कहना है कि आरोपी बॉलीवुड के अन्य एक्टर्स से भी वसूली करने वाले थे।
पिछले सप्ताह बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की गई थी। इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। वहीं अब यूपी एसटीएफ की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ के मुताबिक रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के निशाने पर पूरा बॉलीवुड था। ये लोग बॉलीवुड के अलग-अलग एक्टर्स से वसूली करने की फिराक में थे। हालांकि यह पूरी प्लानिंग जमीनी हकीकत के रूप में तब्दील हो पाती, उससे पहले ही आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया गया है।
यूपी एसटीएफ ने किया चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल, अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में यूपी एसटीएफ की टीम तफ्तीश कर रही है। यूपी एसटीएफ को जांच में पता चला है कि रोहित गोदारा और गोल्डी बरार, सनातन के नाम पर यूपी और मुंबई फिल्म उद्योग से वसूली की बड़ी योजना बना चुके थे। उन्होंने दिशा पाटनी के घर पर इसीलिए ये फायरिंग करवाई थी, ताकि इसके जरिये वह अन्य एक्टर्स को धमका कर वसूली कर सकें। हालांकि इससे पहले ही वसूली के इस ऑर्गनाइज्ड सिंडिकेट को यूपी में रोक दिया गया। यूपी एसटीएफ ने गोदारा और गोल्डी बरार के शार्प शूटर्स को ढेर कर दिया है।
अब तक पांच आरोपियों के खिलाफ एक्शन
बता दें कि दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में अब तक पांच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इसमें से दो आरोपी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, तो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुआ है। बता दें कि दिशा पाटनी के घर पर बीते हफ्ते फायरिंग की घटना हुई थी। शूटरों ने 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई थीं। गोली चलाने वाले दो आरोपी बीते बुधवार को यूपी के गाजियाबाद में एनकाउंटर में मारे गए थे। वहीं शुक्रवार सुबह इसी मामले में दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया, जबकि एक आरोपी का शाम को हाफ एनकाउंटर हुआ।
महाभारत होगी आमिर खान की आखिरी फिल्म? रिटायरमेंट की चर्चा पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
महाभारत होगी आमिर खान की आखिरी फिल्म? रिटायरमेंट की चर्चा पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
आमिर खान ने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर बात की थी. वहीं इसके बाद ही उनके रिटायरमेंट की अफवाहों को हवा मिली थी.
आमिर खान हाल ही में अपनी रिटायरमेंट की खबरों को हवा मिली थी. दरअसल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर बात की, जिसके चलते इसे एक्टर की आखिरी फिल्म सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा. लेकिन अब आमिर खान ने बताया कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने जूम में फैन क्लब सेगमेंट पर अपनी बात को साफ करते हुए कहा कि उनका एक्टिंग से हटने का कोई प्लान नहीं है और महाभारत मेरी आखिरी फिल्म नहीं होगी.
आमिर खान ने कहा, महाभारत मेरी आखिरी फिल्म नहीं होने वाली है. अभी चक्कर ये है आप कुछ भी बोलो. उसका गलत मतलब हमेशा निकल आता है. मुझसे पूछा गया था आप कोई ऐसी फिल्म करे जिसके बाद आपको कोई काम करने का मन ही ना हो तो वो कौनसी फिल्म होगी. अगर आप ऐसी फिल्म करे तो. अगर बहुत महत्व रखता है.
आगे उन्होंने कहा, मटिरियल वाइज मुझे एक ही चीज नजर आती है, जिसमें वो पावर है कि जो करने के बाद शायद मेरे मन में ये ख्याल उठे की बस हो गया. मैंने उसका जवाब इस कॉनटेक्स्ट में दिया था. लोगों को लगा महाभारत मेरी आखिरी फिल्म है. जवाब को ठीक से सुनना चाहिए.
गौरतलब है कि राज शमानी को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने महाभारत के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह हमेशा से इसे बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा, "यह लेयर्ड है, इसमें भावनाएं हैं, इसका दायरा है, जो कुछ भी आप दुनिया में पाते हैं, वह आपको महाभारत में मिलेगा. शायद ऐसा करने के बाद मुझे लगेगा कि मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है. मैं इसके बाद कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि इस फिल्म की सामग्री ऐसी ही होने वाली है. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने जूते पहने हुए ही मरूंगा, लेकिन चूंकि आप पूछ रहे हैं, इसलिए यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं. शायद इसके बाद मुझे ऐसा लगता है कि मुझे और कोई चीज करने की जरुरत नहीं है.
रिंकू-प्रिया की सगाई में ठहाके लगा रहीं थीं जया बच्चन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
रिंकू-प्रिया की सगाई में ठहाके लगा रहीं थीं जया बच्चन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है एक सगाई समारोह में उनका बदला-बदला अंदाज. दरअसल, टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई 8 जून को बेहद खास अंदाज में हुई, जिसमें कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की. इस सगाई में जया बच्चन भी मौजूद रहीं और स्टेज पर वह काफी हंसती-मुस्कराती नजर आईं. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ एक्ट्रेस को पीछे हटना पड़ा.
रिंकू-सरोज की सगाई का वीडियो वायरल
एक वायरल वीडियो में वह रिंकू और प्रिया के साथ खुलकर ठहाके लगाती दिख रही हैं, जो कि सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस ने भी उनके इस चुलबुले रूप को काफी पसंद किया है. हालांकि, मामला तब बदला जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य नेता मंच पर पहुंचे. जया बच्चन ने बिना कुछ कहे खुद को एक किनारे कर लिया और बाकी नेताओं को प्रमुखता से आगे आने दिया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यूजर्स के आए रिएक्शन
कुछ लोगों ने जया की सादगी की तारीफ की, तो कुछ ने उनके लुक को लेकर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, “जया जी तो बिल्कुल घरेलू अंदाज में सगाई में चली आईं.” वहीं एक अन्य ने कहा, “ऐसा लगा जैसे वह किसी फैमिली फंक्शन में नहीं, पड़ोस में गई हों.” बाद में उनकी कुछ तस्वीरें डिंपल यादव और अखिलेश यादव के साथ बैठकर बात करते हुए भी सामने आईं, जो इस समारोह की राजनीतिक गर्मी की ओर इशारा करती हैं.
किसी कंपनी के CEO से भी ज्यादा कमाती है शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी, सलाना इनकम जानकर उड़ जाएंगे होश
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
किसी कंपनी के CEO से भी ज्यादा कमाती है शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी, सलाना इनकम जानकर उड़ जाएंगे होश
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के काम को भी मैनेज करती हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार्स अपने मैनेजर और बॉडीगार्ड को मोटी सैलरी देने के लिए भी जाने जाते हैं. शाहरुख खान से सलमान खान और सैफ अली खान से अक्षय कुमार तक अपने मैनेजर और सिक्योरिटी पर खूब पैसा बहाते हैं. बात करें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की, तो इनकी सैलरी जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. पूजा की इनकम 10 इंजीनियर और पांच डॉक्टरों की इनकम के बराबर है. पूजा हर कदम पर शाहरुख खान के साथ नजर आती हैं. वह शाहरुख के सभी प्रोजेक्ट्स से मिलने वाले सभी पैसों का हिसाब रखती हैं और साथ ही अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर कितना घाटा-मुनाफा होने वाला है, इसका भी हिसाब-किताब करती हैं.पूजा ददलानी की नेटवर्थ कितनी?पूजा बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से शाहरुख खान की पाई-पाई का हिसाब रख रही हैं. वह साल 2012 से शाहरुख खान के साथ जुड़ी हुई और उनके सभी प्रोजेक्ट शेड्यूल करती हैं. वह किंग खान के फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के काम को भी मैनेज करती हैं. इसके अलावा वह शाहरुख के पेशेवर और कानूनी मामलों को भी निपटाती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, पूजा साल में 7 से 9 करोड़ रुपये कमाती हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 45 से 50 करोड़ रुपये के करीब है. पूजा ना सिर्फ इंजीनियर और डॉक्टर बल्कि कई कंपनियों के सीईओ से भी ज्यादा पैसा कमाती हैं.जीती हैं लग्जरी लाइफ
पूजा का बांद्रा में एक आलीशान घर हैं, जिसका इंटीरियर डिजाइन गौरी खान ने किया है. उन्होंने साल 2008 में हितेश गुरनानी से शादी रचाई थी, जो जूलरी ब्रांड लिस्टा के डायरेक्टर हैं. अगर पूजा की इंस्टा वॉल पर नजर डालें तो उस पर वह या तो शाहरुख खान के साथ किसी प्रोजेक्ट टूर पर दिखेंगी या फिर उनकी फैमिली तस्वीरें होंगी. पूजा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ में जबरदस्त बैलेंस बनाकर चलती हैं. पूजा को शाहरुख खान के घर में होने वाले हर फंक्शन में भी देखा जाता है. यहां तक कि हर त्योहार को पूजा किंग खान घर में भी सेलिब्रेट करती हैं.
मन्नत में चल रही रेनोवेशन, गौरी खान ने लिया स्टाफ के लिए 2BHK अपार्टमेंट, रेंट जानकर कहेंगे- दिल से अमीर
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
मन्नत में चल रही रेनोवेशन, गौरी खान ने लिया स्टाफ के लिए 2BHK अपार्टमेंट, रेंट जानकर कहेंगे- दिल से अमीर
इंटीरियर डिज़ाइन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने 2BHK अपार्टमेंट किराए पर लिया है.
इंटीरियर डिजाइन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने 2BHK अपार्टमेंट किराए पर लिया है. शाहरुख खान के बंगले मन्नत के नवीनीकरण के दौरान, उन्होंने अपने स्टाफ के लिए ₹1.35 लाख के मासिक किराए पर संपत्ति किराए पर ली है. दस्तावेजों के अनुसार, तीन साल के लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो 10 अप्रैल, 2025 से 9 अप्रैल, 2028 तक के लिए हैं. किराए का ये अपार्टमेंट 725 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जो पंकज प्रीमाइसेज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के पाली हिल में स्थित है. इसमें एक हॉल, किचन, दो बेडरूम और दो वॉशरूम शामिल हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 4.05 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान किया गया था, और एग्रीमेंट, जिसमें हर साल 5% की बढ़ोतरी शामिल है, उसे 14 मई, 2025 को रजिस्टर किया गया था.
शाहरुख भी हुए अपार्टमेंट में शिफ्ट
शाहरुख खान के बंगले मन्नत के रेनोवेशन वर्क की वजह से अभिनेता अपने परिवार के साथ मुंबई के पाली हिल में पूजा कासा बिल्डिंग में एक अस्थायी घर में चले गए हैं. इस अस्थायी निवास में 10,500 वर्ग फीट में फैले दो आलीशान डुप्लेक्स हैं, जिसमें गौरी खान और उनके बच्चे सुहाना, आर्यन और अबराम अगले तीन सालों तक रहेंगे.
मन्नत से जुड़े हैं शाहरुख के इमोशंस
मन्नत की बात करें तो खान के लिए यह भावनात्मक रूप से बेहद अहम है. 2023 में, अपनी पत्नी गौरी खान की पुस्तक लॉन्च के दौरान, जब शाहरुख से पूछा गया कि उन्होंने मन्नत को अपना घर कैसे बनाया, तो अभिनेता ने कहा, "जब हमने वह घर खरीदा जिसमें हम अब रहते हैं, तो यह हमारी पहुंच से बाहर था. दिल्ली से होने के कारण, हम बंगलों में रहने के आदी थे. हमें यह एहसास नहीं था कि मुंबई में एक पूरी व्यवस्था है जहां अपार्टमेंट और भी महंगे और बड़े हैं, लेकिन हमें इसकी आदत नहीं है."
इन तीन एक्ट्रेसेस से अफेयर के बाद बाबा निराला ने की थी पापा धर्मेंद्र की पसंद की लड़की से शादी, दो से तो बात शादी तक पहुंच गई थी
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
इन तीन एक्ट्रेसेस से अफेयर के बाद बाबा निराला ने की थी पापा धर्मेंद्र की पसंद की लड़की से शादी, दो से तो बात शादी तक पहुंच गई थी
बॉबी देओल की शादी में धर्मेंद्र ने 10 हजार मेहमानों का दावत दी थी, जिसमें पूरा बॉलीवुड उमड़ा था.
बॉलीवुड के 'बादल' बॉबी देओल एक फैमिली मैन हैं, इसमें कोई शक नहीं. काम के साथ-साथ फैमिली संग कैसे मैनेज करना है, यह देओल फैमिली के हर एक शख्स को अच्छे से पता है. बॉबी देओल की बात करें तो वह बी-टाउन पार्टी के हर मौके पर अपनी खूबसूरत पत्नी तान्या देओल संग नजर आते हैं. हाल ही में बॉबी ने पत्नी तान्या संग अपनी शादी की 29वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है. इन 29 सालों में भले ही बॉबी और उनकी पत्नी तान्या का लुक काफी बदल गया हो, लेकिन इनके प्यार में कोई कमी नहीं आई. बॉबी के बुरे समय में तान्या ने कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा. कपल के सच्चे प्यार की यह सबसे बड़ी ताकत है. 29 साल बाद भी प्यार बरकरारबॉबी ने अपनी डेब्यू फिल्म बरसात के ब्लॉकबस्टर होने के अगले साल 1996 में 30 मई को तान्या से शादी रचा ली थी. बीती 30 मई को धर्मेंद्र ने अपने छोटे बेटे बॉबी की सालगिरह पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया था. इस शादी से बॉबी के दो बच्चे आर्यमान और धरम देओल हैं. शादी को 29 साल बीत चुके हैं, लेकिन कपल के प्यार में आज तक कोई कमी नहीं आई है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आज से 29 साल पहले कपल के बीच जो प्यार था वो आज 29 साल बाद भी नजर आ रहा है. कैसे बॉबी ने सरेआम पत्नी तान्या पर प्यार बरसाया है. कहां हुई बॉबी-तान्या की मुलाकात?बॉबी की तान्या से मुलाकात मुंबई के एक कैफे में हुई थी. तान्या को देखते ही बॉबी उन पर लट्टू हो गये थे. धीरे-धीरे दोनों की बात आगे बढ़ी. मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. गौरतलब है कि बॉबी-तान्या की शादी में 10 हजार मेहमान शामिल हुए थे, जिसमें पूरा बॉलीवुड उमड़ा था. साथ ही राजनीति और खेल से जुड़ी हस्तियों ने भी शादी में दस्तक दी थी. तान्या के बारे में बता दें वह एक पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर और एंटरप्रेन्योर हैं. उनका द गुड अर्थ नाम से एक होम डेकोर भी है और वह एक फर्नीचर स्टोर की भी मालकिन हैं. तान्या पति बॉबी की फिल्म जुर्म और नन्हे जैसलमेर जैसी फिल्मों के लिए ड्रेस डिजाइन भी कर चुकी हैं.
इन एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम बॉबी का नाम पूजा भट्ट से जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों की बात शादी तक पहुंच गई थी. लेकिन बाद में दोनों की नहीं बनी,एैसे में दोनों अलग हो गए. वहीं बॉबी का नाम उस दौर की स्टार एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के साथ भी जुड़ा था. लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ वह 5 सालों तक रिलेशन में रहे, लेकिन धर्मेंद्र को यह रिश्ता नामंजूर था. फिर उन्होंने पापा की पसंद तान्या से शादी कर ली.
जॉनी लीवर की बेटी जेमी हुईं रंग की वजह से ट्रोल, कहते थे- वो काली है, चुड़ैल लगती है...
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
जॉनी लीवर की बेटी जेमी हुईं रंग की वजह से ट्रोल, कहते थे- वो काली है, चुड़ैल लगती है...
एक्ट्रेस और कॉमेडियन जेमी लीवर दिग्गज एक्टर जॉनी लीवर की बेटी हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने स्ट्रगल को लेकर बात की और बताया कि उन्हें उनके कलर को लेकर ट्रोल किया जाता है.
एक्ट्रेस और कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी ने पिता की ही तरह लोगों को एंटरटेन करने का रास्ता चुना. वहीं सोशल मीडिया पर उनके मिमिक्री वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है, जिसका जिक्र उन्होंने हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में किया और बताया कि जब वह बड़ी हो रही थीं तो अपने अपीयरेंस को लेकर वह कई बार शर्मिंदा महसूस करती थीं. इसके चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा और लोग उनके स्किन कलर का मजाक उड़ाते थे.
जेमी लीवर ने कहा, "एक समय ऐसा भी था जब मैं अपनी बॉडी को लंबे कुर्ते से ढकती थी. यहां तक कि मेरे परिवार ने भी मुझे अपने बॉडी के पिछले हिस्से को ढकने के लिए कहा क्योंकि मेरा पीयर शेप साइज है. तो मैं इसके बारे में क्या करूं? मुझे अपने शरीर के बारे में कुछ करने के लिए कहा गया था, इसलिए मैं खुद को पसंद नहीं करती थी. मेरी बॉडी मेरे लिए शर्मिंदगी का कारण था, और जीवन में बहुत बाद में ही मैंने अपने शरीर और अपने कर्व्स को अपनाना सीखा."
जेमी ने यह भी बताया कि उन्हें उनके स्किन टोन को लेकर भद्दे कमेंट भी किए गए थे. उन्होंने कहा, मुझे बहुत सारे कमेंट आते थे. काली है, चुड़ैल लगती है. चुड़ैल जैसी लगती है, चुड़ैल जैसी हंसती है. तुम बदसूरत हो. तुम्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा. तू मर क्यों नही जाती. तुम्हें काम तुम्हारी शक्ल के चलते नहीं मिल रहा. ऐसी शक्ल वाली लड़कियों को फिल्म नही मिलती.
भारत में गोरेपन को लेकर ऑब्सेशन पर जेमी ने कहा, "रंगभेद यहां एक बहुत बड़ा मुद्दा है. बड़े होते समय लोग मुझसे 'गोरा होने' के लिए उबटन, हल्दी का मास्क लगाने के लिए कहते थे. यह हमारे देश में एक बड़ी समस्या है. " जेमी ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें वजन घटाने के लिए प्रेरित किया और याद दिलाया कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए कठोर ब्यूटी स्टैंडर्ड हैं.
बादशाह के 'दुआ लिपा के साथ बेबी...' कमेंट पर भड़के फैंस, अब हनी सिंह का आया रिएक्शन
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
बादशाह के 'दुआ लिपा के साथ बेबी...' कमेंट पर भड़के फैंस, अब हनी सिंह का आया रिएक्शन
बादशाह एक बार फिर मुश्किल में पड़ गए, जब उन्होंने ब्रिटिश पॉप स्टार दुआ लिपा के बारे में एक कमेंट किया. यह कमेंट फैंस को पसंद नहीं आया. इस विवाद के बीच, इंडस्ट्री में उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी यो यो हनी सिंह ने हाल ही में पूरे विवाद पर रिएक्शन दिया.
बादशाह अपने चार्टबस्टर ट्रैक और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. कभी-कभी वह अपने बोल्ड बयानों के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री में सुर्खियों में आ जाते हैं. अपने गीतों पर लोगों को नचाने की बात हो या अपने कुछ पुराने परिचितों पर कमेंट करने की बात हो. हाल ही में रैपर एक बार फिर मुश्किल में पड़ गए, जब उन्होंने ब्रिटिश पॉप स्टार दुआ लिपा के बारे में एक कमेंट किया. यह कमेंट फैंस को पसंद नहीं आया. इस विवाद के बीच, इंडस्ट्री में उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी यो यो हनी सिंह ने हाल ही में पूरे विवाद पर रिएक्शन दिया.
दरअसल बादशाह ने दुआ लिपा के साथ बच्चे पैदा करने की इच्छा व्यक्त की थी. कमेंट के लिए ट्रोल होने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण दिया और उल्लेख किया कि यह किसी लड़की को दिए जाने सबसे अच्छे कमेट्स में से एक था. इस पर हनी सिंह ने एक न्यूज आर्टिकल पर कुछ हंसी वाले इमोजी के साथ रिएक्शन दिया.
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बादशाह ने अपने एक्स हैंडल पर अपने फैंस के साथ एक सेशन किया. एक प्रश्न का उत्तर देते हुए रैपर ने कहा कि फिल्मों में सहयोग करने के बजाय, वह उसके साथ बच्चे पैदा करना चाहेंगे. इस कमेंट से तुरंत यूजर भड़क गए. इसे अपमानजनक माना गया. बादशाह ने अपनी बात को सही ठहराने के लिए एक और पोस्ट शेयर किया. उन्होंने दावा किया कि यह सबसे खूबसूरत कमेंट्स में से एक है. जो कोई व्यक्ति, किसी महिला को दे सकता है, जिसकी वह तारीफ करता है.
उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि आप जिस महिला की वास्तव में प्रशंसा करते हैं, उसके लिए सबसे खूबसूरत तारीफों में से एक यह है कि आप उसे अपने बच्चों की मां बनाने की कामना करें. मेरी सोच नहीं तुम्हारी सोच सामने आई है.'
बता दें कि हनी सिंह और बादशाह के बीच विवाद उस समय से है जब वे इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बना रहे थे. वे एक ही म्यूजिक क्रू, माफिया मुंडीर का हिस्सा हुआ करते थे. हालांकि, कुछ रचनात्मक मतभेदों के कारण वे अलग हो गए और धीरे-धीरे दोनों के बीच शीत युद्ध शुरू हो गया. एक दशक तक, रैपर्स एक-दूसरे के खिलाफ़ डिस ट्रैक बनाते थे और इंटरव्यू में एक दूसरे पर कमेंट्स करते थे.