- Hindi News
- मनोरंजन
Category मनोरंजन
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<% if(node_description!==false) { %>
<%= node_description %>
<% } %>
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
छह दिन में Sikandar के कलेक्शन की बराबरी भी नहीं कर पाई अक्षय कुमार की Kesari 2, जानें कमाए कितने करोड़
Published On
बॉक्स ऑफिस पर केसरी चैप्टर 18 अप्रैल को रिलीज हुई लेकिन छह दिन में ये फिल्म इतना कलेक्शन नहीं कर पाई है जितना सलमान खान की सिकंदर ने दो दिन में कर लिया था.
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस (Kesari Chapter 2 Box Office Collection) पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है. 18 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने छह दिनों में वह कमाई नहीं कर सकी, जो सलमान खान की सिकंदर (Sikandar Box Office Collection) ने महज दो दिन में हासिल कर ली थी. केसरी 2 को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म कोई भी बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी है. हालांकि सलमान खान की सिकंदर पर फ्लॉप का ठप्पा लगा, लेकिन बावजूद इसके अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 सलमान खान की सिकंदर की दो दिन की कमाई का मुकाबाल, छह दिन में भी नहीं कर सकी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, केसरी चैप्टर 2 ने पहले दिन 7.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन 10.08 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे ओपनिंग वीकेंड में कुल 30 करोड़ रुपये की कमाई हुई छह दिनों के अंत तक फिल्म ने भारत में लगभग 42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. वहीं, सलमान खान की ‘सिकंदर' ने पहले दो दिन में लगभग 54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था. इस तरह अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा चमत्कार नहीं कर पा रही है. केसरी चैप्टर 2 का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
केसरी 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित हिस्टोरिकल कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार ने वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है. फिल्म में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वर्ड ऑफ माउथ के बावजूद फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का फायदा नहीं मिल सका. अगर स्टारडम की बात करें तो अक्षय कुमार को अब भी चमत्कार की उम्मीद है.
पहलगाम हमले पर भड़के मुस्लिम सिंगर, लंबे वीडियो में बताई इस्लाम और कुरान की सीख
Published On
फेमस बॉलीवुड सिंगर ने पहलगाम हमले की निंदा की। उन्होंने एक लंबे वीडियो में अपना दर्द बयां किया है। इस मुस्लिम सिंगर ने वीडियो में इस्लाम और कुरान की सीख भी बताई है। क्या-क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले पर लगातार बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। लगातार इस दुखद खटना की निंदा की जा रही है। कई सितारे अपनी संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं। फेमस प्लेबैक सिंगर और कंपोजर सलीम मर्चेंट ने भी बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने पहले एक पोस्ट के जरिए निंदा की थी। इसके बाद उन्होंने एक लंबा-चौड़ा वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इस्लाम और कुरान की सीख भी दी। उन्होंने इसमें कई अहम सवाल भी खड़े किए। इसके साथ ही सलीम मर्चेंट ने साफ शब्दों में कहा कि ये हत्यारे मुस्लिम नहीं बल्कि आतंकवादी हैं। मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम हिंसा नहीं सिखाता।
सलीमा मर्चेंट ने वीडियो में कही ये बात
सलीम ने बुधवार रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'पहलगाम में निर्दोष लोगों को इसलिए मार दिया गया क्योंकि वे हिंदू थे, मुसलमान नहीं। क्या हत्यारे मुसलमान हैं? नहीं, वे आतंकवादी हैं। क्योंकि इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता। कुरान-ए-शरीफ, सूरह अल-बकराह, आयत 256 में कहा गया है कि धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है। यह कुरान-ए-शरीफ में लिखा गया है। मुझे शर्मा आ रही है एक मुस्लिम के तौर पर कि मुझे ये दिन देखना पड़ रहा है कि मेरे हिंदू भाई-बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया, सिर्फ इसलिए कि वो हिंदू हैं।'
मृतकों के लिए की दुआ
इस मामले पर उन्होंने आगे बोलते हुए शर्मिंदगी जाहिर की और कहा, 'कब खत्म होगा ये सब। कश्मीर के रहने वाले जो पिछले दो-तीन साल से ठीक-ठाक जी रहे थे, उनकी जिंदगी में फिर से वही समस्याएं। समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे अपना गम और गुस्सा बयां करूं। मैं अपना माथा टेक कर दुआ करता हूं, जो निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है, इश्वर उनको और उनके अपनों को शक्ति और समृद्धि दें। ओम शांति।' जैसे ही सलीम मर्चेंट ने ये वीडियो साझा किया, नेटिजेंस ने उनकी बात पर समहति दिखाई और कई लोगों ने कहा कि उनका खुलकर आगे आने काबिले तारीफ है।
इससे पहले सिंगर ने किया था ये पोस्ट
बुधवार की सुबह सलीम ने कहा था कि ऐसी कोई कार्रवाई या न्याय नहीं है जो शोकाकुल परिवारों के नुकसान की भरपाई कर सके। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दर्द को ठीक करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं, कोई न्याय इतना तेज नहीं है कि इस भयावहता को दूर कर सके। हम उन लोगों के लिए रोते हैं जिन्हें हमने खो दिया है। हम उन लोगों के लिए दुखी हैं जो पीछे रह गए हैं।' बता दें, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने दिनदहाड़े पहलगाम पर्यटकों पर हमला कर दिया और इसमें 26 लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए। इस घटना से पूरा देश हिल गया। अब इस मामले में भारत सरकार लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है।
'केसरी चैप्टर 2' जीतेगी रेस? कछुए की चाल चलकर अक्षय कुमार की फिल्म ने की इतनी कमाई
Published On
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' नजदीकी सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है जानें।अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' काफी चर्चा में है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार बैरिस्टर सर सी शंकरन नायर की भूमिका में हैं। इतिहास पर आधारित इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने निर्देशित किया है। फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को पसंद किया है। अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है, इसके बारे में हम आपको बताते हैं धीमी गति से हो रही केसरी 2 की कमाईफिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को धीमी शुरुआत की, लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में अच्छा खास उछाल देखने को मिला। फिर सोमवार को फिल्म की कमाई गिरी, जिसकी उम्मीद भी थी, लेकिन मंगलवार को फिर कमाई में इजाफा हुआ। अब 6वें दिन यानी बुधवार को भी फिल्म का ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा। सैकनिल्क के अनुसार 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म 80 से 100 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसे में लगभग आधी यात्रा करने में फिल्म सफल है। देशभक्ति वाली यह फिल्म भारतीय दर्शकों का दिल जीत रही है। धीरे ही सही लेकिन फिल्म की लगातार कमाई हो रही है। ऐसे में उम्मीद है कि कछुए की चाल से चलते हुए फिल्म बड़ी कमाई कर लेगी। वर्ल्ड ऑफ माउथ का असर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर देखने को मिल सकता है। केसरी चैप्टर 2 बाक्स ऑफिस पर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म की कमाई 7.75 करोड़ रुपये रही। इसके अगले दिन फिल्म की कमाई 9.75 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 12 करोड़ हुई और चौथे दिन गिरावट के बाद फिल्म सिर्फ 4.5 करोड़ ही कमा सकी। 5वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए और 6वें दिन इसकी कमाई 3.43 करोड़ रुपये रही है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई लमसम 43 करोड़ रुपये है। अभी फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर कई दिन हैं। उम्मीद है कि फिल्म परफॉर्म करेगी। फिल्म की कहानी दमदार है और इस वीकेंड फिल्म को मिलने वाला रिस्पॉन्स इसकी किस्मत तय करेगा।
जहां बरसीं गोलियां वो पहलगाम, कश्मीर की कली से लेकर बजरंगी भाईजान तक हुई है इन फिल्मों की शूटिंग
Published On
घने जंगलों, नदियों और घास के लंबे मैदानों के चलते यह इलाका बॉलीवुड की पसंदीदा लोकेशन में से एक रहा है
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ. इस भयावह हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला पहलगाम आज निर्दोष लोगों के खून से सना हुआ है. 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से लोकप्रिय यह जगह आज आतंकी हमले से खौफजदा है. घने जंगलों, नदियों और घास के लंबे मैदानों के चलते यह इलाका बॉलीवुड की पसंदीदा लोकेशन में से एक रहा है. एक मुसाफिर एक हसीना, कश्मीर की कली, जंगली जैसी फिल्में 50-60 के दशक में शूट हुईं तो आंतक के साए तले भी शूटिंग हुई. 21 वीं सदी में भी बॉलीवुड के धुरंधरों की पसंदीदा जगह बना रहा.
आखिर कौन सी हैं ये फिल्में, जिन्हें पहलगाम की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया?
जब तक है जान- शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जब तक है जान' के कई सीन पहलगाम के खूबसूरत वादियों के बीच शूट किए गए. इस फिल्म में शाहरुख ने आर्मी ऑफिसर समर आनंद का किरदार निभाया. वहीं अनुष्का शर्मा बिंदास गर्ल अकीरा राय की भूमिका में नजर आईं, जो डॉक्युमेंट्री बनाने आई हैं. एक्ट्रेस के चुलबले किरदार को बखूबी समझाने के लिए फिल्म में 'जिया जिया रे' गाना जोड़ा गया और इस गाने की शूटिंग पहलगाम में की गई.
राजी- आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म 'राजी' के कई सीन भी पहलगाम में शूट किए गए. इस फिल्म में विक्की पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर इकबाल के रोल में नजर आए. वहीं आलिया ने कश्मीरी लड़की सहमत की भूमिका निभाई, जो दिल्ली में पढ़ाई करती है और पिता की तबीयत खराब होने के चलते वापस कश्मीर आती हैं. उनके पिता इंडियन इंटेलिजेंस में एजेंट हैं और यही जिम्मेदारी अपनी बेटी को सौंपना चाहते हैं. इसके बाद उनकी शादी इकबाल से करा दी जाती है. उनकी विदाई के सीन की शूटिंग पहलगाम के पास दूधपथरी इलाके में हुई थी.
हैदर- विशाल भारद्वाज की 'हैदर' के कई सीन भी पहलगाम में फिल्माए गए. फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म के बिस्मिल सॉन्ग की शूटिंग मार्तंड सूर्य मंदिर में की गई, जो अनंतनाग से पहलगाम के बीच रास्ते में पड़ता है. इसके अलावा फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग भी पहलगाम में की गई है.
बजरंगी भाईजान- सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के कई सीन पहलगाम में शूट किए गए. हिट सॉन्ग 'भर दे झोली मेरी' बैसारन घाटी में हुई थी. फिल्म की कहानी सलमान और हर्षाली के किरदार मुन्नी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसकी कहानी एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी. फिल्म में एक ऐसी बच्ची की कहानी है, जो पाकिस्तान में अपने परिवार से बिछड़कर हिंदुस्तान में आ जाती है. यह दर्शकों को भावुक कर देने वाली फिल्म है.
हाईवे- इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' के सेकंड पार्ट में वीरा और ट्रक ड्राइवर महाबीर कश्मीर पहुंचते हैं. एक घर में रहते हैं. उन वादियों में जीवन जीने की कोशिश करते हैं जो खूबसूरत और हरी-भरी हैं. ये पहलगाम से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित अरु घाटी थी.
सुनील शेट्टी का पत्नी माना के साथ वायरल फोटो, अस्पताल में नातिन इवारा का इंतजार करते हुए आए नजर तो फैंस भी दे बैठे दिल...
Published On
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी बेटी के नाम का ऐलान करने के बाद एक फोटो शेयर की है, जिसमें नाना सुनील शेट्टी और नानी माना शेट्टी नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की लाडली का नामकरण हो चुका है. हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल ने बताया कि उन्होंने बेटी का नाम इवारा रखा है. उन्होंने नाम का अर्थ भी बताया. इंस्टाग्राम पर एक फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा, “हमारी बेटी, हमारा सब कुछ ‘इवारा'. उन्होंने यह भी बताया कि नाम का अर्थ बेहद प्यारा है, जिसे ‘ईश्वर का तोहफा' या ‘भगवान का उपहार' कहते हैं.” इसके अलावा एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने पिता सुनील शेट्टी और मां माना शेट्टी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की.
फोटो में कथित तौर पर सुनील शेट्टी और माना शेट्टी अस्पताल में बेबी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को अहान शेट्टी ने अपने एक पोस्ट में शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, समय गुजर जाता है. वहीं अथिया शेट्टी ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए माता पिता की फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, द बेस्ट. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में अपने लिंकडेन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने नातिन को लेकर बताया कि कैसे लाइफ के सिंपल पल खुशी का सच्चा मीनिंग दिखाते हैं. लिंकडेन पर एक नोट में उन्होंने दादा बनने की अपनी खुशी को जाहिर करते हुए बताया कि इससे उन्हें छोटे-छोटे पलों की कीमत का एहसास हुआ और नन्हे-मुन्ने के आने से उनकी जिंदगी में खुशियां भर दी हैं.
इस एक्टर की शादी में लगातार तीन घंटे संजय दत्त-अजय देवगन ने किया था डांस, काजोल को आकर कहना पड़ा- घर जाओ...
Published On
रितेश देशमुख ने बताया कि अजय देवगन और संजय दत्त लगातार तीन घंटे तक नॉनस्टॉप नाचते रहे. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने इतना डांस किया कि शायद अपनी फिल्मों में उतना डांस ना किया हो.
बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ भी काफी दिलचस्प होती है. उनके लाखों फैंस को इसमें काफी ज्यादा दिलचस्पी भी होती है और वो जानना चाहते हैं कि आखिर उनके पसंदीदा कलाकार कैसे जिंदगी जीते हैं. कई बार इंटरव्यू और टीवी शोज में ऐसे किस्से सामने आते हैं, जो किसी को भी पता नहीं होते...फिर चाहे वो किसी का अफेयर हो या फिर कोई कॉन्ट्रोवर्सी, एक्टर कई बार ऐसे खुलासे करते आए हैं. ऐसा ही एक खुलासा रितेश देशमुख ने भी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिषेक बच्चन की शादी में सबसे ज्यादा डांस किसने किया.
रितेश ने किया खुलासा
दरअसल ये वीडियो रितेश देशमुख और साजिद खान के शो यारों की बारात का है, जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. इस बातचीत के दौरान रितेश देशमुख ने बताया कि अभिषेक बच्चन की शादी में सबसे ज्यादा डांस किन दो एक्टर्स ने किया. उन्होंने सामने बैठे अजय देवगन और संजय दत्त का नाम लेते हुए कहा कि इन दोनों ने इस शादी में जमकर डांस किया था.
तीन घंटे तक नाचते रहे अजय और संजू बाबा
शादी का किस्सा याद करते हुए रितेश ने बताया कि अजय देवगन और संजय दत्त लगातार तीन घंटे तक नॉनस्टॉप नाचते रहे. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने इतना डांस किया कि शायद अपनी फिल्मों में उतना डांस ना किया हो. स्टेज पर ये दोनों रातभर नाच रहे थे. ये किस्सा सुनते ही वहां बैठे लोग भी हूटिंग करने लगे और खूब तालियां भी बजने लगीं.
फिर हुई काजोल की एंट्री
हालांकि इस पूरे किस्से का दिलचस्प हिस्सा आना अभी बाकी था, जो खुद अभिषेक बच्चन ने बता दिया. उन्होंने बताया कि जब ये दोनों नहीं रुके तो करीब तीन घंटे बाद काजोल ने आकर अजय देवगन को पकड़ा और कहा कि घर जाओ...जिसके बाद अजय देवगन के साथ संजय दत्त भी वहां से खिसक लिए. अब ये किस्सा किसी के लिए दिलचस्प हो ना हो, लेकिन संजू बाबा और अजय देवगन के फैंस के लिए जरूर खास है.
'ब्राह्मण पे मैं...' विवादित बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, अब मांगी माफी, बोले- 'बेटी और परिवार...'
Published On
अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। 'फुले' फिल्म को लेकर शुरू हुए विवाद पर नाराजगी जाहिर करते-करते अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ बैक टू बैक विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद अब डायरेक्टर ने माफी मांगते हुए सफाई में अपनी बात कही है।
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर 'फुले' ट्रेलर जारी होने के बाद से ही विवादों में घरी है। ये फिल्म समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित है, जिस पर ब्राह्मण समुदाय द्वारा आपत्ति जाहिर करने के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। फिल्म पर जातिवाद फैलाए जाने के आरोप लग रहे हैं। फिल्म की रिलीज पर लगी रोक और ब्राह्मण समुदाय द्वारा फिल्म पर आपत्ति जाहिर करने को लेकर अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन यानी CBFC को लेकर एक पोस्ट लिखी, जिसने एक नया ही विवाद खड़ा कर दिया।
ब्राह्मणों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
अपने पोस्ट में अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर जमकर बरसे और कॉन्ट्रोवर्शियल बयान देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। जब यूजर उनके इस पोस्ट को लेकर नाराजगी जाहिर करने लगे तो उन्होंने 'ब्राह्मणों पर पेशाब' करने तक की बात कह दी। डायरेक्टर के इस कमेंट के बाद विवाद और भी ज्यादा गहरा गया। ऐसे में अब उन्होंने इस पर माफी मांगते हुए सफाई पेश की है। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बयान पर अपना पक्ष रखा। लेकिन, माफी मांगते हुए भी वह ब्राह्मणों पर निशाना साधना नहीं भूले।
अनुराग कश्यप ने लिखी ये बातें
अनुराग कश्यप अपने पोस्ट में लिखते हैं- 'यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है। कोई भी कार्य या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मियों को संस्कार के सरगनाओं से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें।'
औरतों को बख्श दो- अनुराग कश्यप
'सो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो, मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना ही कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो मैं माफी मांगता हूं। ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो। बाकि मेरी तरफ से माफी।'
क्या है मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला शुरू हुआ फिल्म 'फुले' के ट्रेलर रिलीज के साथ। डायरेक्टर अनंथ महादेवन की ये फिल्म 'ज्योतिबा फुले' की जिंदगी की कहानी बताती है। ज्योतिबा फुले समाज सुधारक थे जिन्होंने 19वीं सदी में लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया। हाल ही में उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म 'फुले' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसका विरोध भी देखने को मिला। फिल्म की रिलीज से पहले ही महाराष्ट्र के ब्राह्मण समुदाय ने नाराजगी दर्ज कराई गई। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा था। ब्राह्मणों की तरफ से आरोप लगाया है कि किरदारों का गलत चित्रण किया गया है। ऐसे में जब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ी तो अनुराग कश्यप बिफर पड़े और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल डाली।
केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग पर पहले पैपराजी को डांटा! फिर भागती दिखीं काजोल, फैंस ने दिया यूं रिएक्शन
Published On
अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे.
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. इस लिस्ट में बॉलीवुड की अंजली यानी काजोल भी पहुंची थीं. काजोल का स्क्रीनिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पैपराजी पर गुस्सा होती नजर आ रही हैं. काजोल को ऐसे गुस्सा करता देख लोग उन्हें दूसरी जया बच्चन भी कह रहे हैं.
काजोल को आया गुस्सा
केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग पर काजोल नियॉन ग्रीन कलर के टाई-डाई सूट पहनकर पहुंची थीं. काजोल जैसे ही स्क्रीनिंग पर पहुंची तो वो अनन्या पांडे से बात कर रही थीं. अनन्या से बात करते हुए वो पैपराजी के लिए पोज भी दे रही थीं. इसी दौरान पैपराजी काजोल का नाम चिल्लाने लगे. जिसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया और वो सब पर भड़क गई. काजोल के चेहरे पर इरिटेशन साफ दिख रही है. वो कहती हैं काम डाउन, काम डाउन गायज.
लोगों को पसंद नहीं आया काजोल का अंदाज
काजोल का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है. लोग उनका कंपेरिजन जया बच्चन से कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फ्यूचर जया जी. एक ने लिखा- दूसरी जया बच्चन. काजोल के वीडियो पर खूब कमेंट आऐ रहे हैं.
केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग की बात करें तो अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे थे. उनके अलावा करण जौहर, राशा थडानी, अवनीत कौर, आर माधवन, बोमन ईरानी समेत कई कलाकार स्क्रीनिंग पर आए थे. केसरी चैप्टर 2 को करण त्यागी ने डायरेक्ट किया है. ये एक कोर्टरूम ड्रामा है. जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बताया गया है. अक्षय फिल्म में एडवोकेट के किरदार में नजर आए हैं.
कपूर और बच्चन परिवार का रिश्तेदार, न खुद हीरो न बीवी हीरोइन, फिर भी 36000 करोड़ का है मालिक..
Published On
फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान और बच्चन परिवार का सालों से बोलबाला है। कपूर और बच्चन परिवार के बीच एक कड़ी ऐसी है जो खुद फिल्मों से दूर है, इनकी पत्नी भी हीरोइन नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी करोड़ों का मालिक है। चलिए आपको कपूर और बच्चन परिवार के बीच की इस कड़ी के बारे में बताते हैं।
कपूर और बच्चन परिवार फिल्मी दुनिया के सबसे सम्मानित और चर्चित परिवार हैं। एक तरफ कपूर खानदान कई पीढ़ियों से बॉलीवुड पर अपनी धाक जमाए हुए है तो वहीं अमिताभ बच्चन का नाम अपने आप में काफी है। अक्सर खास मौकों पर ये दोनों परिवार साथ नजर आते हैं। लेकिन, क्या आप कपूर और बच्चन परिवार को आपस में जोड़ने वाली कड़ी के बारे में जानते हैं? कपूर और बच्चन परिवार को साथ लाने का काम एक ऐसा शख्स करता है, जो ना तो खुद हीरो है और ना ही इनकी पत्नी हीरोइन हैं, इसके बाद भी ये करोड़ों के साम्राज्य के मालिक हैं। राज कपूर और अमिताभ बच्चन से जुड़े इस शख्स का 36 हजार करोड़ का एम्पायर है।
निखिल नंदा का बच्चन और कपूर खानदान से रिश्ता
हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के दामाद यानी श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा और राज कपूर के नाती निखिल नंदा की, जिनकी मां ऋतु नंदा थीं। ऋतु नंदा ने जनवरी 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋतु नंदा दिग्गज अभिनेताओं ऋषि कपूर, राजीव कपूर और रणधीर कपूर की बहन थीं। इस तरह निखिल नंदा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन और अरमान जैन के कजिन हैं।
1997 में श्वेता बच्चन से शादी
निखिल नंदा साल 1997 में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के साथ शादी के बंधन में बंध गए और इसी के साथ बच्चन और कपूर परिवार आपस में जुड़ गए। निखिल नंदा और श्वेता बच्चन के दो बच्चे नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा हैं। नव्या जहां एक्टिंग से दूर अपने पिता का उनके बिजनेस में हाथ बंटा रही हैं वहीं अगस्त्य ने अपने नाना-नानी और मामा-मामी की तरह एक्टिंग की राह चुनी। अगस्त्य ने 2023 में 'द आर्चीज' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
निखिल नंदा का एस्कॉर्ट्स ग्रुप के साथ सफर
निखिल नंदा ने अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी की और 1997 में अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर लिया। इस दौरान उनकी कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप तगड़े कॉम्पटिशन और नुकसान का सामना कर रही थी। इस दौरान निखिल ने अपने पिता राजन नंदा के साथ मिलकर काम किया और अपनी कंपनी को मजबूती से खड़ा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। 2007 में उन्हें प्रमोट किया गया और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में उन्होंने काम किया। वहीं 2013 में पिता के निधन के बाद निखिल नंदा ने कंपनी के चीफ के रूप में पदभार संभाला और 2021 में कुबोटा कॉर्पोरेशन के साथ भागीदारी की। इसके बाद कंपनी का नाम बदलकर एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमेटेड कर दिया गया और निखिल इस कंपनी के चेयरमैन और सीएमडी हैं। अप्रैल 2025 तक, एस्कॉर्ट्स का मार्केट कैप 4.1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 36 हजार करोड़ से ज्यादा है और 2024 में एनुअल रेवेन्यू 1.1 बिलियन डॉलर यानी 9,200 करोड़ रहा।
सनी देओल की 'जाट' को लेकर ईसाई समुदाय में गुस्सा, सनी और रणदीप के खिलाफ दर्ज कराई FIR
Published On
ईसाई भाईचारे ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पहले सिनेमाघरों का घेराव करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया.
बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और रणदीप हुड्डा की हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट' विवाद में फंस गई है. फिल्म में दिखाए गए एक दृश्य को लेकर ईसाई समुदाय में भारी रोष देखा जा रहा है. समुदाय ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है और जालंधर के थाना सदर में सन्नी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, निर्देशक गोपीचंद मालिनीनी और निर्माता नवीन मालिनीनी के खिलाफ भादंसं की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) के तहत FIR दर्ज की गई है.
फिल्म के किस सीन पर ईसाई समुदाय को आपत्ति
शिकायतकर्ता, जालंधर के फोलड़ीवाल गांव निवासी विकल्फ गोल्डी ने आरोप लगाया कि 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट' में एक दृश्य में रणदीप हुड्डा को चर्च के अंदर पवित्र पल्पिट के पास खड़े दिखाया गया है, जहां जीसस क्राइस्ट की क्रॉस वाली तस्वीर है. इस दृश्य में चर्च के भीतर गुंडागर्दी और धमकाने जैसे आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं, जिसे समुदाय ने अपनी धार्मिक भावनाओं पर हमला बताया. शिकायत में यह भी कहा गया कि फिल्म में प्रभु यीशु मसीह के सलीब से जुड़े दृश्य की नकल कर ईसाई समुदाय का अपमान किया गया है.
कार्रवाई नहीं होने पर और तेज होगा विरोध
ईसाई भाईचारे ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पहले सिनेमाघरों का घेराव करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया. इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया और ज्वाइंट कमिश्नर को फिल्म पर रोक लगाने की मांग के साथ एक पत्र सौंपा. ईसाई समुदाय ने चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने विरोध को और तेज करेंगे.
जाट फिल्म के निर्माताओं ने कोई बयान नहीं दिया
फिल्म ‘जाट' का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और टीजी विश्व प्रसाद के तहत पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया गया है. इसमें सन्नी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. समुदाय ने फिल्म के कलाकारों, निर्देशक, निर्माता और बैनर के खिलाफ बेअदबी का मामला दर्ज करने की मांग की थी. विवाद के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की. इस मामले ने पंजाब में धार्मिक भावनाओं को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. अभी तक फिल्म के निर्माताओं या कलाकारों की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
अक्षय कुमार ने फैंस से हाथ जोड़ की रिक्वेस्ट, 'केसरी चैप्टर 2' देखने से पहले गांठ बांध ले एक्टर की ये बात
Published On
'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, ऐसे में अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों से हाथ जोड़कर खास अपील की है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शुरुआत देखना बिल्कुल न भूलें।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे। जहां अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' देखने वालों से हाथ जोड़ कर एक अनुरोध किया। स्क्रीनिंग में मौजूद पैपराजी से बात करते हुए अक्षय ने उनसे फिल्म के पहले 10 मिनट को ध्यान से देखने के लिए कहा है। एक्टर का ये वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपने फैंस से रिक्वेस्ट करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है।
केसरी चैप्टर 2 की शुरुआत कहानी है खास
18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी 'केसरी चैप्टर 2' के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने दर्शकों से अनुरोध करते हुए कहा, 'जो फिल्म है, जितने भी लोग आएंगे इस फिल्म को देखने, मेरी उनसे हाथ जोड़ कर बिनती है कि इस फिल्म को जब देखने आए तो इसकी शुरुआत मत मिस कीजिएगा। यह सबसे बेहतरीन महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की शुरुआत के जो पहले 10 मिनट हैं, वह सबसे जरूरी है, उसे मिस मत करना।' अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'मुझे यकीन है कि आप लोगों के कैमरा के द्वारा मेरा ये मैसेज दर्शकों तक पहुंचेगा।। जिन लोगों ने ये फैसला किया है कि ये फिल्म देखेंगे, वह देर से नहीं आए, बिल्कुल सही टाइम पर पहुंचे और फिल्म के जो 10 मिनट है वहां से देखना शुरू करें।'
केसरी 2 की स्क्रीनिंग में उमड़े सितारे
अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। अनन्या पांडे अपने माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे और आर माधवन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं काजोल, साकिब सलीम, टाइगर श्रॉफ, रमेश तौरानी, अंजलि आनंद, मनीष मल्होत्रा, राज और डीके, किंग, डिनो मोरिया, महेप कपूर और उर्मिला मांतोडकर ने भी 'केसरी 2' की स्क्रीनिंग में शिरकत की।
केसरी चैप्टर 2 के बारे में
यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है। अक्षय इस फिल्म में दिग्गज वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। 'केसरी चैप्टर 2' का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर ने किया है।
पहले ही सीन से नम हो जाएंगी आंखें, इंसाफ की कहानी दिखाने में अक्षय-माधवन 100% के साथ पास
Published On
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी, कलाकारों की एक्टिंग और पिक्चराइजेशन ने मिलकर इस बार बाजी मारी है। फिल्म दमदार है।
'केसरी चैप्टर 2'- ये कहानी उस शख्स की है जिसने ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा रहते हुए उनकी नींव हिला दी। कभी अंग्रेजों का वफादार कहा जाने वाला ये शख्स बगावती बना और फिर एक ऐसे आंदोलन की शुरुआत की, जिसके लिए उसने न तलवार उठाई और न कलम, उसने सिर्फ अपने कानूनी अधिकारों का सही इस्तेमाल करते हुए इंसाफ की लड़ाई लड़ी और अंग्रेजी हुकूमत को जनता की अदालत में परास्त किया। ये कहानी सर एस शंकरन नायर की है, जिसने अपने एक विद्रोही फैसले से अंग्रेजों के पैरों तले जमीन खिसका दी। इस किरदार को फिल्म में अक्षय कुमार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे, आर माधवन, अमित सियाल और मौमिता पाल जैसे शानदार एक्टर की टोली है। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों की एक्टिंग के साथ सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, राइटिंग, बैकग्राउंड स्कोर के साथ ही और भी कई खास पहलुओं पर जोर देंगे। जानने के लिए पढ़ें पूरा रिव्यू।
कैसी है कहानी?
रिव्यू शुरू करने से पहले इस बात पर जोर देना चाहेंगे कि ये कहानी हर भारतीय को गर्व महसूस कराएगी। कहानी शुरू होती है 13 अप्रैल 1919 से, जहां प्रदर्शनकारियों का एक समूह रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए अमृतसर के जलियांवाला बाग में शांतिपूर्वक इकट्ठा होता है। जनरल डायर, अपने सशस्त्र सैनिकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचता है और बिना किसी चेतावनी के निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाने का निर्देश देता है। हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। अगले कई घंटों तक लाशों को घटनास्थल पर चील-कौवों के खाने के लिए छोड़ दिया जाता है। प्रेस को इस बारे में कुछ भी लिखने से रोका जाता है। सरकार का पक्ष अखबरों के पहले पनने पर छपता है, जिसमें लिखा जाता है कि प्रदर्शकारी हथियारबंद आतंकी थे, उनके हमलावर होने के चलते गोलियां चलानी पड़ीं। एक ओर प्रेस का मुंह तो बंद हो गया, लेकिन लोगों के बीच गुस्सा भड़क गया। इसका हल भी ब्रिटिश सरकार ने निकाला, एक ओर 25 रुपये का मुआवजा बांटा तो दूसरी ओर इस मामने में एक फर्जी जांच बैठाने के निर्देश दिए। इसी जांच का हिस्सा थे हाल ही में नाइटहुड की उपाधि हासिल करने वाले सर सी शंकरन नायर।
ब्रिटिश सरकार एक जांच आयोग बनाती है। सर सी शंकरन नायर (अक्षय कुमार) इस आयोग में एकमात्र भारतीय हैं, जिनका ब्रिटिश न्याय प्रणाली में पूरा विश्वास है। क्राउन पहले से ही ये बात मानता है कि वो उनके लिए कठपुतली का काम करेंगे। जांच के दौरान ब्रिटिश सरकार इस मामले से जुड़े तथ्यों को दबाती है। इस दौरान नायर की नजर एक युवा क्रांतिकारी लड़के परगट सिंह (कृष्ण राव) पर पड़ती है। इस लड़के से नायर का पुराना कनेक्शन निकलता है। वो क्या है, इसे यहां बताकर सस्पेंस नहीं खत्म करेंगे, लेकिन यही युवा कहानी में टर्निंग पॉइंट लेकर आता है, जो सर सी शंकरन नायर के विचारों को बदल देता है और इस 13 साल के लड़के की मौत उन्हें सबसे बड़े शासक के खिलाफ एक आवाज के तौर पर खड़ा कर देती है। आगे नायर की मुलाकात दिलरीत गिल (अनन्या पांडे) से होती है। नायर का हृदय परिवर्तन असल में इस जूनियर बैरिस्टर से मिलकर ही होता है। कहानी पूरी तरह से करवट लेती है और कोर्ट रूम ड्रामा शुरू होता है। नायर के खिलाफ जनरल डायर का केस नेविल मैककिनले (आर माधवन) लड़ते हैं। इस बीच एक भारतीय, सभी को अपनी उंगलियों पर नचाता नजर आता है, जो ब्रिटिश सरकार का चाटूकार (अमित सियाल) होता है। शंकरन और नेविल का पुराना रिश्ता, उनके बीच की आग को और बढ़ाता है और इसका असर कोर्ट में देखने को मिलता है। अब क्या शंकरन नायर जलियांवाला बाग में मौत के घाट उतारे गए मासूम लोगों को इंसाफ दिला पाते हैं या नहीं, ये देखने के लिए आपको फिल्म देखनी ही पड़ेगी।
निर्देश, स्क्रिप्ट राइटिंग के साथ पिक्चराइजेशन
'केसरी चैप्टर 2' रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर: वन मैन्स फाइट फॉर द ट्रुथ अबाउट द जलियांवाला बाग मैसेकर’ पर आधारित है। फिल्म को पूरी तरह से डॉक्यूमेंट नहीं किया गया है, शायद अगर ऐसा किया जाता तो कहानी बोरिंग हो सकती थी। इस कहानी को पूरे इमोशन के साथ पेश किया गया है। दर्द, आंसू, चीख-पुकार और अपनों को खोने का गम हर एक सीन में चीख-चीख कर पर्दे पर बाहर आ रहा है। कहानी की एस्टैब्लिशिंग शुरुआत ही दर्शकों को बांध देती है। 20-30 मिनट का वक्त नहीं लिया गया है, बल्कि पहले ही सीन से निर्देशक का जोर दर्शकों की आंखें नम करने पर रहा है और ये कहना गलत नहीं होगा कि वो ये करने में पूरी तरह कामयाब रहे। शुरुआत अगर अव्वल दर्जे की रही तो फिल्म का क्लाइमैक्स भी कम नहीं था, ये हर हिंदुस्तानी को तालियां बजाने, सीटी मारने, इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे थिएटर में लगाने के लिए मजबूर करने वाला है। अब आते हैं बीच के हिस्सों पर, फिल्म एक भी भाग में बोछिल नहीं करती है, सही समय पर सही पन्ने खुलते हैं, हर एक एक्टर को उसके किरदार में ढलने का पूरा मौका दिया गया है। फिर चाहे वो जान निसार अख्तर का छोटा सा किरदार ही क्यों न हो। करण सिंह त्यागी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा की कहानी अविश्वसनीय है। दोनों पूरी तरह से हर तारीफ के हकदार है। फिल्म हर मोड़ पर बांधे रखती है और अंत में एक उम्मीद के साथ छोड़ती है, आखिर अब तो ये अंग्रेज सॉरी बोल ही देंगे। आर माधवन और अक्षय कुमार के बीच टकराव के पल दिलचस्प हैं। सुमित सक्सेना के लिखे हुए संवाद आपके दिल और दिमाग पर चोट करेंगे। कुछ संवादों पर सीट से उछलने और तालियों की गड़गड़ाहट करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
करण सिंह त्यागी का निर्देशन सरल, सुलझा, सटीक और सही दिशा में है, जो कहानी को मकसद से कहीं भी नहीं भटकाता है। बुनियादी स्तर पर यही लगेगा कि ये एक नायक की खलनायक से लड़ाई की कहानी है, लेकिन ये चंद पलों में ही पूरे देश की लड़ाई की कहानी बन जाती है। एक के बाद एक नए कलाकारों की एंट्री होना और सिलसिलेवार तरीके से इसे पेश करना कड़ी दर कड़ी कहानी को आगे बढ़ाता है। मार्था स्टीवंस वाले ट्रैक से क्लाइमेक्स तक पहुंचने में रोमांच हर पल बढ़ता जाता है, क्योंकि कहानी इतिहास से जुड़ी है तो शायद काफी लोगों को मालूम होना स्वाभाविक है, लेकिन फिर भी कहानी में रोमांच की कमी कहीं नहीं होती।
अब आते ही फिल्म के पिक्चराइजेशन पर जो इस कहानी को और ज्यादा प्रभावी बना रहे हैं। फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर कई जगहों पर इतने जोरदार है कि ये आपके रोंगटे खड़े करेंगे और तो और शरीर में सिहरन और कंपकपाहट भी पैदा कर सकते हैं। वहीं फिल्म में तीन ही गाने हैं, लेकिन हर एक को बैकग्राउंड म्यूजिक और फील देने के लिए इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में 'तेरी मिट्टी' आइकॉनिक केसरी सॉन्ग भी सुनने को मिलेगा। इसके अलावा 'कित्थे गया तू साइयां' और 'शेरा' कहानी को गति देते हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की खास तारीफ होनी चाहिए। कैमरा एंगल का सही इस्तेमाल किया गया है। कुछ जगहों पर जूम और एक्स्ट्रीम जूम शॉट लिए गए हैं। नरसंहार के दृश्यों को शानदार अंदाज में कैप्चर किया गया है। शंकरन नायर की एंट्री के दौरान सूरज की किरणों के ग्लेयर का सही इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा ये एक वेल एडिटेट फिल्म है, जो अच्छी सिनेमैटोग्राफी को और निखार रही है। देबोजीत रे की सिनेमैटोग्राफी और नितिन बैद की एडिटिंग की तारीफ बनती है। ये कहना गलत नहीं कि वीएफएक्स कम हैं, लेकिन टॉपक्लास हैं।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग
एक्टिंग पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। अक्षय कुमार में पहले वाली चमक लौट आई है। वो शानदार हैं। उन पर डायलॉग डिलीवरी को लेकर अक्सर आरोप लगते रहे हैं, कहा जाता है कि उनका फ्लो इसलिए टूट जाता है क्योंकि वो टीपी पढ़ते हैं, लेकिन इस बार अक्षय ने इन दावों को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके हिस्से सबसे प्रभावशाली डायलॉग आए और उन्होंने इसको परफेक्ट अंदाज में पेश किया है। दमदार संवाद उनकी दमदार एक्टिंग के चलते और ज्यागा निखर गए हैं। उनकी योग्यता पर सवाल उठाने वालों पर 'केसरी चैप्टर 2' करारा प्रहार है। अनन्या पांडे ने इस बार साबित किया है कि स्टारकिड में भी टैलेंट हो सकता है। मार्था स्टीवंस वाली केस प्रोसीडिंग वो जिस अंदाज में कोर्ट में खुद स्थापित करती हैं, वो ये साबित कर रहा है कि वो आने वाले समय में बेहतरीन एक्ट्रेसेज में गिनी जाएंगी। उन्होंने मासूमियत, दर्द और हाजिरजवाब, तीनों ही भावों को पर्दे पर लाने में इंसाफ किया है।
अब आते हैं एक्टिंग के बाजिगर आर माधवन पर, उनकी एंट्री इंटरवल से थोड़ा ही पहले होती है, लेकिन उनका असल मिजाज इंटरवल के बाद देखने को मिलता है। वो देर से आते हैं लेकिन दुरुस्त आते हैं। वो एंट्री के साथ ही छा जाते हैं। उनकी आंखों में बदले की आग और उत्तेजना देखना देखने को मिलती है। कृष राव का किरदार महत्वपूर्ण है और वो छोटे से रोल में भी गहरा प्रभाव छोड़ रहे हैं। अमित सियाल (तीरथ सिंह) के रोल में हमेशा की तरह शानदार और प्रभावी हैं। वो कहानी को स्ट्रेंथ दे रहे हैं। स्टीवन हार्टले (न्यायाधीश मैकआर्डी), सैमी जोनास हेनी (हेरोल्ड लैक्सी; जूरी सदस्य), मार्क बेनिंगटन (माइकल ओ'डायर), एलेक्स ओ'नेल (लॉर्ड चेम्सफोर्ड), रोहन वर्मा (जान निसार), एलेक्जेंड्रा मोलोनी (मार्था स्टीवंस), जयप्रीत सिंह (कृपाल सिंह) और ल्यूक केनी (अपील अदालत के न्यायाधीश) ने भी बहुत अच्छा अभिनय किया है।
क्यों देखें ये फिल्म
'केसरी चैप्टर 2' एक मस्ट वॉच फिल्म है। ये सच, इंसाफ और दर्द की कहानी है, जिसे पूरी इमांदारी से पेश किया गया है। भारतीय इतिहास के एक अनकहे और चौंकाने वाले अध्याय को बयां करती इस कहानी जरूर एक मौका मिलना चाहिए। हम इस फिल्म को 4 स्टार दे रहे हैं।