- Hindi News
- व्यापार
Category व्यापार
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<% if(node_description!==false) { %>
<%= node_description %>
<% } %>
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली में सोने की कीमत में 1,100 रुपये की तेजी, 10 ग्राम के लिए 1,41,500 रुपये पर पहुँच गई।
Published On
By Atul Sharma
लगातार चौथे दिन बढ़ते हुए, मंगलवार को सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 1,100 रुपये की तेजी के साथ 1,41,500 रुपये तक पहुँच गई, जो मजबूत वैश्विक रुझानों का अनुसरण कर रही है, ऐसा ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने बताया।
शेयर बाजार की शुरुआत: सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 26,200 के नीचे; टाटा ग्रुप का शेयर ट्रेंट 7% टूटा
Published On
By Atul Sharma
सेंसेक्स, निफ्टी मंगलवार को लाल निशान में खुले”
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को लाल निशान में खुले, बावजूद इसके कि वॉल स्ट्रीट पर रैली और सकारात्मक वैश्विक संकेत मिले। तेल की कीमतों और तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी आई, खासकर अमेरिका द्वारा सप्ताहांत में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कब्जे के बाद।
30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 108.48 अंक गिरकर 85,331.14 पर खुला।
निफ्टी 50 60.6 अंक की गिरावट के साथ 26,189.70 पर खुला।
पिछली ट्रेडिंग सत्र में, सेंसेक्स 85,439.62 और निफ्टी 50 26,250.30 पर बंद हुआ था।
दूसरी ओर, व्यापक सूचकांक शुरुआती सत्र में मिश्रित प्रदर्शन दिखा:
BSE मिडकैप शुरुआती कारोबार में 4.57 अंक या 0.01% गिरकर कारोबार कर रहा था।
BSE स्मॉलकैप 37.32 अंक या 0.07% बढ़कर 51,992.09 पर ट्रेड कर रहा था।
आज के शेयरों पर नजर: कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य शेयरों पर रहेगी निगाह।
Published On
By Atul Sharma
पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक सुर पर बंद हुआ और एक नई ऐतिहासिक ऊँचाई छूने के बाद, इस सप्ताह की शुरुआत भी सकारात्मक रुख के साथ होने की संभावना है। इसे मजबूत वैश्विक संकेत और तीसरी तिमाही (Q3) की अच्छी कमाई से समर्थन मिल रहा है।
एशियाई शेयरों ने सकारात्मक रुझान दिखाया, जो कि अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अवकाशी अभियान के बाद आया। इसी बीच, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स भी सकारात्मक ओपनिंग की ओर इशारा कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी ने 26,468 के पिछले बंद के मुकाबले 26,531.50 पर खुलकर 63.5 अंक की बढ़त दिखाई।
2 जनवरी, 2026 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 289.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने अपनी खरीदारी की लय जारी रखते हुए 677.38 करोड़ रुपये के नेट खरीदारी की।
इस पृष्ठभूमि में, कुछ स्टॉक्स पर आज ध्यान केंद्रित रहने की संभावना है। आइए, उन पर एक नजर डालते हैं।
जॉमैटो के सीईओ ने गिग मॉडल का बचाव किया, 10.9% वेतन वृद्धि और नौकरी में लचीलापन बताया
Published On
By Atul Sharma
जॉमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कंपनी के गिग वर्क मॉडल का बचाव करने के लिए X (पूर्व ट्विटर) पर पांच-बिंदुओं वाला विस्तृत बयान साझा किया। उन्होंने समझाया कि डिलीवरी पार्टनर कैसे कमाते हैं, 10 मिनट में डिलीवरी के वादे से राइडर्स पर दबाव क्यों नहीं पड़ता, और कैसे लचीले शेड्यूल और कल्याणकारी लाभ गिग वर्क को स्थिर आय का भरोसेमंद स्रोत बनाते हैं।
गोयल के अनुसार, 2025 में डिलीवरी पार्टनर ने औसतन ₹102 प्रति घंटा कमाया (टिप्स को छोड़कर), जो 2024 के ₹92 प्रति घंटा से 10.9 प्रतिशत अधिक है। जो पार्टनर लंबे समय तक काम करते हैं, जैसे 10 घंटे रोजाना, 26 दिन प्रति माह, उनकी सकल कमाई लगभग ₹26,500 तक हो सकती है, जबकि ईंधन और रखरखाव की लागत काटने के बाद ₹21,000 रहती है। पार्टनर ग्राहक की टिप्स का 100 प्रतिशत अपने पास रखते हैं, जो 2025 में औसतन ₹2.6 प्रति घंटा रही।
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 158 अंक चढ़कर 85,346.79 पर
Published On
By Atul Sharma
बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी और ब्लू-चिप शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज में आई तेजी के चलते शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूत हुआ।
1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी और पान मसाला होंगे महंगे, नए कर और उपकर लागू
Published On
By Atul Sharma
1 फरवरी से पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
सरकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर 1 फरवरी को वह तारीख तय की है, जिससे तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) और पान मसाला...
2047-48 तक 26 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी हो जाएगा भारत, किन देशों को छोड़ देगा पीछे?
Published On
By Atul Sharma
अगर भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में 6 प्रतिशत की औसत वृद्धि दर के साथ बढ़ती है तो देश की जीडीपी वित्त वर्ष 2047-48 तक 26 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. साथ ही, प्रति व्यक्ति आय 15,000 डॉलर...
चुनौतियों और कामयाबियों पर गौतम अदाणी-कई मोड़ आए, कई तूफान गुजरे
Published On
By Atul Sharma
चुनौतियों और कामयाबियों पर गौतम अदाणी-कई मोड़ आए, कई तूफान गुजरे
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gatam Adani) ने कहा कि अदाणी समूह तूफानों और लगातार जांच के बावजूद भी कभी पीछे नहीं हटा. इसके बजाय हमने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व चमक में नहीं बनता. यह संकट की आग में बनता है.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज यानी मंगलवार को ग्रुप की सालाना आम बैठक (Adani Group AGM) में निवेशकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में समूह के सामने आई चुनौतियों और उनको पार कर हासिल की गईं कामयाबियों का जिक्र किया. गौतम अदाणी ने कहा कि हम एक ऐसे समूह का प्रमाण हैं, जो बाधाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखता है. यह समूह एक ऐसे राष्ट्र द्वारा संचालित है, जो हमारे आगे आने वाले हर कल में संभावना की सांस लेता है.
तूफानों के बावजूद कभी पीछे नहीं हटे
गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी समूह तूफानों और लगातार जांच के बावजूद भी कभी पीछे नहीं हटा. इसके बजाय हमने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व चमक में नहीं बनता. यह संकट की आग में बनता है. उन्होंने ने कहा कि कई मोड आए, कई तूफान गुजरे पर कारवां रुका नहीं, क्यों कि आप साथ थे. इसके साथ ही उन्होंने शेयरहोल्डरों से वादा किया कि अदाणी समूह की विरासत उसके बनाए गए टावरों की ऊंचाई में नहीं बल्कि हमारे द्वारा निष्पादित विश्वासों की ऊंचाई में परिलक्षित होगी.
इस जर्नी में साथ चलने के लिए धन्यवाद
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि यही समूह की सच्चाई है, यही उनका वादा भी है. इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने सभी शेयरहोल्डर्स को उनकी इस जर्नी में साथ चलने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी इस कहानी के सबसे महान अध्याय अभी भी आगे हैं.
गौतम अदाणी ने किया समूह की उपलब्धियों का जिक्र
कंपनी की ग्रोथ और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज भारत के हरित लक्ष्यों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रोलाइज़र और सोलर मॉड्यूल बना रही है. यह अपनी सोलर मॉड्यूल निर्माण लाइनों का विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और अगले वित्तीय वर्ष तक इसमें 10 गीगावाट की एकीकृत सोलर मॉड्यूल निर्माण सुविधा होगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने स्मार्ट मीटरिंग, हाई-वोल्टेज लिंक को संभालते हुए भारत के ग्रिड को भविष्य के लिए तैयार रखा है. इसने ट्रांसमिशन ऑर्डर में करीब 44,000 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. यह 13,600 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है.'
सेंसेक्स में 988 और निफ्टी में 296 अंकों की जोरदार तेजी, डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से चमका शेयर बाजार..
Published On
By Atul Sharma
इस हफ्ते भारतीय बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस हफ्ते सोमवार को विनाशकारी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में रिकवरी देखने को मिली थी। लेकिन बुधवार को बाजार में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ रेट्स में 90 दिनों की राहत का असर आज भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई का सेंसेक्स 988.34 अंकों की बढ़त के साथ 74,835.49 अंकों पर खुला और एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 296.25 अंकों की तेजी के साथ 22,695.40 अंकों पर खुला। बताते चलें कि इस हफ्ते भारतीय बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस हफ्ते सोमवार को विनाशकारी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में रिकवरी देखने को मिली थी। लेकिन बुधवार को बाजार में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को महावीर जयंती के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी थी।
सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार
शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की 2 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की सभी 50 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड शुरू किया। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 4.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरू हुआ।
टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में भी जोरदार तेजी
इनके अलावा, आज टाटा मोटर्स के शेयर 3.52 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.79 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.15 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.84 प्रतिशत, एटरनल 1.84 प्रतिशत, इंफोसिस 1.77 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.70 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.65 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.58 प्रतिशत, टाइटन 1.57 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.57 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.49 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.43 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.41 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.41 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.17 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.06 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.04 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले।
आज शुक्रवार को एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ खुले।
बंबई हाईकोर्ट ने गौतम अदाणी और राजेश अदाणी को बाजार विनियमन 'उल्लंघन' के आरोप से किया बरी
Published On
By Atul Sharma
बंबई हाईकोर्ट ने गौतम अदाणी और राजेश अदाणी को बाजार विनियमन 'उल्लंघन' के आरोप से किया बरी
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि दलीलों और सबूतों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने से यह साफ होता है कि इसमें धोखाधड़ी का मामला नहीं बनता है.
बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और प्रबंध निदेशक राजेश अदाणी को करीब 388 करोड़ रुपये के बाजार विनियमनों के कथित उल्लंघन के मामले से बरी कर दिया. अदालत ने कहा कि धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश का कोई मामला नहीं बनता है.
गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने 2012 में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) और इसके प्रवर्तकों गौतम अदाणी और राजेश अदाणी के खिलाफ मामला शुरू किया था. जांच निकाय ने इन पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया था.
दोनों उद्योगपतियों ने 2019 में उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की और सत्र न्यायालय के आदेश को रद्द करने की अपील की, जिसमें उन्हें मामले से बरी करने से इनकार कर दिया गया था न्यायमूर्ति आर एन लड्ढा की उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने सोमवार को सत्र न्यायालय के आदेश को रद्द कर दिया और दोनों को मामले से बरी कर दिया. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि दलीलों और सबूतों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने से यह साफ होता है कि इसमें धोखाधड़ी का मामला नहीं बनता है.
पीठ ने आगे कहा कि जब धोखाधड़ी का अपराध ही नहीं बनता है, तो ऐसे में आपराधिक साजिश का आरोप भी नहीं टिक सकेगा. इससे पहले उच्च न्यायालय ने दिसंबर, 2019 में सत्र न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी और इसे समय-समय पर आगे बढ़ाया गया.
आपके दादा-दादी ने कितने रुपये में खरीदा था सोना, साल 1970 से अब तक का पूरा लिस्ट यहां देखिए
Published On
By Atul Sharma
आपके दादा-दादी ने कितने रुपये में खरीदा था सोना, साल 1970 से अब तक का पूरा लिस्ट यहां देखिए
1970 में भारत में 10 ग्राम सोने की औसत कीमत महज 184 रुपये थी. लेकिन इसके बाद सोने ने जबरदस्त उड़ान भरी.
क्या आपने कभी सोचा कि आपके दादा-दादी ने जिस सोने को शादी के लिए खरीदा था, उसकी कीमत आज कितनी हो चुकी होगी? या फिर ये कि 1970 में जो सोना चंद सिक्कों में मिल जाता था, वो आज लाखों का सौदा क्यों बन गया है? चलिए, सोने की कीमतों का एक दिलचस्प डेट देखते हैं, जो आपको हैरानी में डाल देगा. सोने का भंडार किसी भी देश के आर्थिक मजबूती को भी बताता है.
1970 में भारत में 10 ग्राम सोने की औसत कीमत महज 184 रुपये थी. लेकिन इसके बाद सोने ने जो उड़ान भरी, वो किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं. 1980 तक ये कीमत 1,330 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. यानी एक दशक में करीब 7 गुना इजाफा! फिर 1990 में ये 3,200 रुपये हो गया, और 2000 तक 4,400 रुपये पर जा पहुंचा.
2010 तक सोने की कीमत 18,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी थी, और 2021 में ये 48,720 रुपये पर थी. अब आज, 17 मार्च 2025 को, भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 89,843 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है (दिल्ली के ताजा आंकड़ों के मुताबिक). यानी 1970 से अब तक सोने की कीमत में करीब 488 गुना का उछाल! अगर आपके दादाजी ने 1970 में 1,000 रुपये का सोना खरीदा होता, तो आज उसकी कीमत 4.88 लाख रुपये से ज्यादा होती.
Silver Price : निवेशकों की पहली पसंद बनी चांदी, इस साल अब तक दे दिया 11% रिटर्न, क्यों बढ़ रहे हैं भाव?
Published On
By Atul Sharma
Silver Price today : इस साल कीमती धातु के रूप में चांदी की कीमत लगातार ऊपर चढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण अमेरिका की अनिश्चित व्यापार नीतियां हैं। इससे इस साल सुरक्षित निवेश के रूप में सफेद धातु में इनफ्लो देखा जा रहा है।
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच चांदी भी निवेशकों को निवेश के लिहाज से आकर्षित कर रही है और इसने इस साल अब तक लगभग 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी का प्रदर्शन रिटर्न के लिहाज से अगले दो-तीन साल बेहतर रहने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि सोने की तुलना में चांदी में उतार-चढ़ाव अधिक होता है। इसका कारण यह है कि यह धातु इन्वेस्टमेंट एसेट के साथ-साथ उद्योगों में भी काफी यूज होती है। लेकिन यह सोने की तुलना में अधिक किफायती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है।
चांदी वायदा ने दिया शानदार रिटर्न
मेहता इक्विटीज लि. के उपाध्यक्ष (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘देश में चांदी की वायदा कीमत बीते वर्ष 17.50 प्रतिशत बढ़ी है और यह 10 साल के औसत रिटर्न 9.56 प्रतिशत से अधिक है। पिछले दो साल में इसमें मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है और इस साल भी अबतक इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चांदी के हाल के प्रदर्शन को देखते हुए निवेशक आने वाले समय में इसमें संभावनाओं को लेकर सतर्क हुए हैं। वर्तमान में, चांदी वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान 25 अप्रैल, 2011 को निर्धारित अपने रिकॉर्ड 50 डॉलर प्रति औंस से लगभग 35 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रही है। कीमत का यह स्तर बाजार में तेजी की उम्मीद करने वालों के लिए निवेश को लेकर एक एंट्री पॉइंट का सिग्नल हो सकता है।’’ वैश्विक बाजार में चांदी वायदा कीमत बीते शुक्रवार को 33.28 डॉलर प्रति औंस रही।
चांदी में निवेश बेहतर
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के निदेशक (कमोडिटी एंड करेंसी) नवीन माथुर ने कहा, ‘‘एक कमोडिटी के रूप में चांदी इंडस्ट्रीयल मेटल होने के कारण अत्यधिक अस्थिर रही है। साथ ही अनिश्चित आर्थिक परिदृश्य के दौरान निवेश उद्देश्यों के लिए भी इस पर गौर किया जाता है। हालांकि, अन्य कीमती धातुओं की तुलना में मजबूत बुनियाद और सस्ती कीमतों के साथ, अगले दो-तीन साल के परिदृश्य के हिसाब से रिटर्न के मामले में चांदी का प्रदर्शन अन्य कीमती धातुओं से बेहतर रहने की उम्मीद है। इसलिए उच्च रिटर्न को देखते हुए चांदी में निवेश अब भी बेहतर जान पड़ता है।’’
क्यों बढ़ रहे चांदी के दाम
माथुर ने आगे कहा, ‘‘इस साल कीमती धातु के रूप में चांदी की कीमत लगातार ऊपर चढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण अमेरिका की अनिश्चित व्यापार नीतियां हैं। इससे इस साल सुरक्षित निवेश के रूप में सफेद धातु में इनफ्लो देखा जा रहा है। औद्योगिक मांग बनी रहने के साथ अमेरिका में प्रमुख ब्याज दर के 2025 में नीचे आने की संभावना के साथ चांदी की बुनियाद मजबूत बनी हुई है। इसलिए इस साल चांदी जैसे सेफ इन्वेस्टमेंट एसेट्स की ओर रुझान भी बढ़ रहा है।’’ कलंत्री ने कहा, ‘‘चांदी की कीमत में तेजी के कारणों में अमेरिका में ब्याज दर में गिरावट शामिल है, जिसने कीमती धातुओं को निवेश के लिहाज से अधिक आकर्षक बना दिया है। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में नीतिगत अनिश्चितताओं के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर जारी तनाव में वृद्धि जैसे कारक भी इसके दाम में तेजी ला रहे हैं। इसके साथ यह लगातार दूसरा वर्ष है जब चांदी की औद्योगिक मांग मजबूत बनी हुई है और यह आभूषण खरीद में गिरावट की भरपाई कर रही है।’’
