- Hindi News
- khabarundekhi@gmail.com
khabarundekhi@gmail.com
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<%- node_title %>
Published On
By <%= createdBy.user_fullname %>
<% if(node_description!==false) { %>
<%= node_description %>
<% } %>
<% catList.forEach(function(cat){ %>
<%= cat.label %>
<% }); %>
पुलिस ने कोर्ट में खोल दिया पूरा कच्चा-चिट्ठा
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान चैतन्यानंद के वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस उनसे ठीक बर्ताव नहीं कर रही है. उनके भिक्षु वाले कपड़े छीन लिए हैं. परेशान किया जा रहा है.
दिल्ली में 17 छात्राओं के उत्पीड़न के आरोपी स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के एसीपी ने कोर्ट को बताया कि चैतन्यानंद लड़कियों के साथ न सिर्फ कालेज में छेड़छाड़ करता था बल्कि धमकाता था और अश्लील मैसेज भेजता था. उसने लड़कियों के बाथरूम में कई कैमरे लगवा रखे थे, जो चैतन्यानंद के मोबाइल फोन से कनेक्ट थे.
'छात्राओं को धमकाता था चैतन्यानंद'
दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह आगरा से गिरफ्तार किए गए 62 वर्षीय चैतन्यानंद को दोपहर करीब 3:40 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट रवि के सामने पेश किया. बहस के दौरान प्रॉसिक्यूशन ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद ने कई छात्राओं से छेड़छाड़ की और उनसे यौन संबंध बनाने की मांग की. पीड़िताओं ने अपनी गवाही में आरोपों की पुष्टि की है.
अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद लड़कियों को धमकियां देता था. उन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. कई कैमरे बाथरूम में भी लगे थे. करीब 16 लड़कियों ने शिकायत की है. कई अन्य आरोपों की पुष्टि की जानी है, ऐसे में पुलिस कस्टडी जरूरी है.
बचाव में बाबा बोला, पुलिस परेशान कर रही
चैतन्यानंद के वकील ने हिरासत में पूछताछ की मांग का विरोध करते हुए कहा कि सभी 16-20 छात्राओं ने पहले ही अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. उनके मुवक्किल के फोन, आईपैड और सामान भी ले लिया है. वह डायबीटीज से पीड़ित हैं और बेचैनी की समस्या है.
चैतन्यानंद के वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके साथ ठीक बर्ताव नहीं कर रही है. उनके भिक्षु वाले कपड़े छीन लिए हैं. ये सिर्फ परेशान करने के लिए पुलिस हिरासत चाहते हैं. अगर कोर्ट को लगता है कि (महिलाओं को) कोई खतरा है तो न्यायिक हिरासत में रखा जा सकता है. इस पर शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि पुलिस हिरासत की जरूरत है क्योंकि पीड़िताओं के बयान, डिजिटल व अन्य सबूतों से आरोपी का आमना-सामना कराना है.
जांच में सहयोग नहीं कर रहा बाबाः पुलिस
चैतन्यानंद से गवाहों को खतरे का दावा करते हुए वकील ने कहा कि एक गवाह ने पुलिस को बताया है कि उसे धमकी दी गई थी कि अगर उसने शिकायत करने की हिम्मत की तो उसे उठा लिया जाएगा. जांच अभी शुरुआती दौर में है. उसमें छेड़छाड़ का खतरा है. धोखाधड़ी पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें अग्रिम जमानत खारिज कर हो चुकी है.
प्रॉसिक्यूशन की तरफ से कहा गया कि चैतन्यानंद दो महीने में पहली बार जांच में शामिल हुआ है. वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. उसने अपने आईपैड और आईक्लाउड के पासवर्ड नहीं बताए हैं. सिर्फ जब्ती काफी नहीं है. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के आचरण का पुलिस हिरासत की मांग से कोई लेना-देना नहीं है.
बैंक खाते, एफडी के करोड़ों रुपये जब्त
इससे पहले, पुलिस ने चैतन्यानंद के बैंक खातों और एफडी में जमा करोड़ों रुपये जब्त कर लिए थे. जांच से पता चला कि आरोपी ने अलग-अलग नामों और डिटेल्स से कई बैंक खाते खुलवा रखे थे. अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद 50 लाख रुपये से अधिक निकाले थे. पुलिस को उसके पास से फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं, जिसमें उसका संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स से जुड़ाव दिखाया गया था.
भारत ने जीता एशिया कप तो सिंगर कुमार सानू का पाकिस्तान को संदेश- दोस्ती एक तरफा नहीं हो सकती
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीत लिया है. भारत की इस जीत पर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने एनडीटीवी के साथ खास मैसेज शेयर किया है और उन्होंने पाकिस्तान से ये बात भी कही है.
भारत ने एशिया कप में जबरदस्त जीत हासिल की है. ये जीत देशवासियों के लिए इसलिए भी खास हो गई है, क्योंकि पाकिस्तान को पछाड़कर टीम इंडिया ने ये खिताब हासिल किया है. जिस पर देश का हर क्रिकेट प्रेमी बहुत खुश है. गुजरे जमाने के मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू ने भी इस जीत पर खुशी जाहिर की है. आपको बता दें कि एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टीम पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी है. इस खुशी को देशवासी क्रिकेट मैदान में ऑपरेशन सिंदूर के नाम से देख रहे हैं. कुमार सानू भी इस जीत पर खुशी हैं और पाकिस्तान के नाम खास संदेश दे रहे हैं.
भारतीय टीम को जीत पर बधाई
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की जीत पर कुमार सानू ने कहा, "ये बहुत खुशी की खबर है कि टीम इंडिया ने तीसरी बार एशिया कप फाइनल में टीम पाकिस्तान को हराया है. पूरी टीम को बधाई. मैंने भी पूरा मैच देखा. पूरी टीम का जज्बा ही अलग दिख रहा था. सबने बहुत अच्छा खेला. सबका एटिट्यूड इस बार एकदम अलग था. खिलाड़ी हैं तो खेल भावना और खिलाड़ियों वाला मनोबल रखना भी जरूरी है." कुमार सानू ने ये भी कहा कि पूरा मैच देखकर बहुत मजा आया.
पाकिस्तान के नाम संदेश
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू ने कहा, "जिस तरह की घटनाएं देश में पिछले दिनों हुई हैं. उन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि ये सब बहुत दुखद है. दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच संबंध ऐसे नहीं होने चाहिए." कुमार सानू ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारा पड़ोसी अच्छा रहे. हम भी उस के साथ अच्छे रहेंगे." उन्होंने ये भी ताकीद किया कि दोस्ती का हाथ दोनों तरफ से बढ़ना चाहिए. दोस्ती कभी एक तरफ से नहीं हो सकती है.
PM मोदी बोले, 'डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा ओडिशा
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में हजारों घर बनाने का काम चल रहा है। ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। ओडिशा के विकास के लिए, देश के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का काम शुरू हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने झारसुगुड़ा से दूरसंचार, रेलवे और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़ीं 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार के प्रयासों से राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। मोदी ने देश भर में आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्र आईआईटी में पढ़ सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने झारसुगुड़ा में रैली में को संबोधित करते हुए कहा कि कला और संस्कृति के प्रति ओडिशा का प्रेम और लगाव विश्व प्रसिद्ध है। मोदी ने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार के प्रयासों से ओडिशा तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने गुजरात के सूरत जिले में बरहामपुर को उधना से जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
अमृत भारत ट्रेन से ओड़िया लोगों को फायदा
पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत ट्रेन से गुजरात में रह रहे ओड़िया लोगों को फायदा होगा। चिप से लेकर शिप तक भारत को आत्मनिर्भर बनाना हमारा संकल्प है। प्रधानमंत्री ने 1,400 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 34 किलोमीटर लंबी कोरापुट-बैगुड़ा रेल लाइन और 82 किलोमीटर लंबे मनाबर-कोरापुट-गोरपुर खंड राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने बीएसएनएल की 'स्वदेशी' तकनीक से निर्मित 97,500 से अधिक 4जी दूरसंचार टावरों की शुरुआत की। मोदी ने संबलपुर शहर में 273 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। जून 2024 में ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से 15 महीने में प्रधानमंत्री का राज्य का यह छठा दौरा है। मोदी का झारसुगुड़ा दौरा सात साल के अंतराल के बाद हुआ है। वह 22 सितंबर 2018 को ओडिशा के दूसरे वाणिज्यिक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए यहां आए थे।
मां समोली और मां रामोचंडी को नमन कर शुरू किया भाषण
पीएम मोदी ने मां समोली और मां रामोचंडी को नमन कर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, नवरात्रि का पर्व चल रहा है और ऐसे पावन दिनों में मुझे मां समोली और मां रामोचंडी देवी की इस भूमि पर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला है। आपका आशीर्वाद ही हमारी शक्ति है। मैं आप सभी को नमन करता हूं। डेढ़ साल पहले, विधानसभा चुनाव के दौरान ओडिशा के लोगों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया था, ये संकल्प था विकसित ओडिशा। आज हम देख रहे हैं, ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ने लगा है। आज फिर एक बार, ओडिशा के विकास के लिए, देश के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का काम शुरू हुआ है।
बीएसएनएल का नया अवतार सामने आया
पीएम ने कहा कि आज से बीएसएनएल का नया अवतार भी सामने आया है। बीएसएनएल स्वदेशी 4जी सर्विसेज लॉन्च हुई हैं। हमारा बहुत जोर गरीबों को, दलितों को, पिछड़ों को, आदिवासियों को मूल सुविधाएं पहुंचाने पर है। जब एक गरीब परिवार को पक्का घर मिलता है, तो वर्तमान ही नहीं, भावी पीढ़ियों का जीवन भी आसान हो जाता है। हमारी सरकार देशभर के 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्का घर दे चुकी है। ओडिशा में भी हजारों घर बनाने का काम चल रहा है। आज करीब 50,000 परिवारों को घर की स्वीकृति मिली है।
जहाज निर्माण पर जोर
जो भी देश आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहता है, वो बड़े-बड़े जहाज निर्माण पर बहुत बल देता है। व्यापार हो, तकनीक हो या फिर देश की सुरक्षा जहाज निर्माण से हर जगह फायदा होता है। अपने जहाज होंगे तो संकट के समय दुनिया के साथ आयात-निर्यात में रुकावट नहीं आएगी। इसलिए भाजपा सरकार ने देश में बड़े-बड़े जहाज निर्माण के लिए 70 हजार करोड़ रुपये का पैकेज स्वीकृत किया है।
ड्राइवर ने 7 साल के बच्चे को खिड़की से उल्टा बांधकर पीटा, प्रिंसिपल ने जड़े थप्पड़
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
स्कूल में बच्चे पढ़ने जाते हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाने के नाम पर कई स्कूल सारी सीमाएं पार कर जाते हैं. अत्याचार करने लगते हैं. बच्चा डर से बोल नहीं पाता और धीरे-धीरे पढ़ाई से दूर होता हुआ सहम सा जाता है. ऐसी ही एक घटना हुई हरियाणा में, मगर सरकार ने उस स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की.
हरियाणा पुलिस ने सोमवार को पानीपत शहर के एक निजी प्राथमिक विद्यालय के दूसरी कक्षा के छात्र के साथ मारपीट करने और उसे खिड़की से उल्टा बांधने के आरोप में स्कूल के प्रिंसिपल और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी. आज हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि डिपार्टमेंट ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस भिजवाकर स्कूल को बंद कर दिया है. स्कूल की प्रिंसिपल और ड्राइवर गिरफ्तार कर लिए गए है. यह अमानवीय कार्य हुआ है. स्कूल में बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिए भेजा जाता है. यह इंसानियत नहीं है, इसलिए विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है.
कैसे पता चला मामले का
दरअसल, दो वीडियो वायरल हुए थे. दोनों वीडियो पानीपत के सृजन पब्लिक स्कूल के बताए गए. इसमें एक वीडियो में स्कूल बस ड्राइवर सात साल के बच्चे को खिड़की से उल्टा बांधकर पीटता हुआ दिखाई दिया. एक अन्य वीडियो में, स्कूल के प्रिंसिपल को दो छात्रों को लगातार थप्पड़ मारते और एक छात्र के कान उनके सहपाठियों के सामने खींचते हुए देखा गया. पानीपत के पुलिस उपाधीक्षक सतीश वत्स ने मीडिया को बताया कि प्रिंसिपल और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना 13 अगस्त की है और पीड़ित के परिवार को इस अपराध के बारे में 27 सितंबर को पता चला, जब बस चालक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें लड़के को खिड़की से उल्टा बांधा हुआ दिखाया गया था.
प्रिंसिपल पर कौन सी धाराएं लगीं
स्कूल की प्रिंसिपल रीना और बस ड्राइवर अजय पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कानून हाथ में लेने के बारे में पूछे जाने पर, प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि दो बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए उन्हें थप्पड़ मारा गया था और उन्होंने उसी दिन उनके माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया था.
प्रिंसिपल का पिटाई पर जवाब
प्रिंसिपल ने स्वीकार किया कि उन्होंने छात्र को होमवर्क पूरा न करने पर डांटने के लिए ड्राइवर को बुलाया था, लेकिन उन्हें शारीरिक दंड के बारे में तब पता चला, जब उसके माता-पिता शनिवार को स्कूल आए और इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने दावा किया कि जब उन्हें पता चला कि ड्राइवर अजय ने बच्चे के साथ अनुचित व्यवहार किया था, जिसके पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसे स्कूल यूनिफॉर्म में खिड़की से लटका दिया गया था, तो उन्होंने 30 अगस्त को उसे नौकरी से निकाल दिया था. हालांकि, कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल शारीरिक दंड के रूप में छात्रों से कक्षा और शौचालय का फर्श साफ करने के लिए कहती थी.
अब महाराष्ट्र के अहिल्यानगर पहुंचा आई लव मोहम्मद का विवाद, सड़क पर बना दी रंगोली
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
पर्व के समय कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. आई लव मोहम्मद का विवाद अब महाराष्ट्र के अहिल्यानगर तक पहुंच गया है. जानिए पूरा मामला...
अहिल्यानगर शहर के मालीवाड़ा इलाके में ज़मीन पर कुछ शरारती तत्वों ने आई लव पैगंबर मोहम्मद की रंगोली बना दी. इससे इलाके में तनाव हो गया. शहर के कोतवाली थाने के सामने मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. शिकायत की. इसके बाद रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगे. मामला हाथ से निकलता देख पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद रंगोली बनाने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एहतियात के तौर पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही पुलिस ने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. गिरफ्तारी की जानकारी देने के बाद भी प्रदर्शनकारी चक्काजाम करने सड़कों पर इकट्ठा रहे. अब इस पर सीएम फडणवीस सहित अजित पवार की पार्टी का भी बयान आया है.
अजित पवार पार्टी के नेता क्या बोले
अहिल्यानगर लाठीचार्ज मामले पर स्थानीय NCP(अजित पवार गुट) एमएलए संग्राम जगताप ने कहा कि त्योहार मनाना ठीक है, पर किसी भी पक्ष से उकसाने वाली सामग्री नहीं होनी चाहिए. हमें कुछ बोर्ड देखने को मिलते हैं, उस बोर्ड पर यह लिखा है कि "मेरा घर जला दो, कोई शिकवा न होगा, मुझे क़त्ल कर दो, बदला न होगा. मगर, शान-ए-मोहम्मद पर कोई बात आई तो सिर्फ तलवार उठेगी, समझौता न होगा." तलवार उठाना यह संविधान में कहीं भी मान्य नहीं होता है पर अगर कोई इस तरह की कोई चुनौती देता है, वह भी पुलिस स्टेशन में और पुलिस स्टेशन के गेट के बाहर ऐसे बोर्ड के ज़रिए तो इन्हें हटाने के लिए भी पुलिस-प्रशासन के कर्मचारी होंगे.
संग्राम जगताप ने कहा कि महानगरपालिका के कर्मचारी होंगे. वे वहां गए भी थे. फिर भी ये बोर्ड हटाए नहीं गए. क्यों नहीं हटाए गए? किसकी वजह से नहीं हटाए गए? किसका फ़ोन आया? क्या हुआ? ये सब बातें भी जनता के सामने आनी चाहिए. जो संदिग्ध है, उसे पुलिस ने सुबह के समय ही हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद भी रास्ता रोकने की कोई ज़रूरत नहीं थी. पुणे से छत्रपति संभाजीनगर जाने वाला राष्ट्रीय हाईवे जाम करना, पुलिस प्रशासन को बंधक बनाना, पुलिस प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की करना ये सब ग़लत है. इसलिए मेरा आवाहन होगा अहमदनगर(अहिल्यानगर) वासियों से कि आप सभी शांति बनाए रखें.
सीएम फड़णवीस क्या बोले
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं यात्रा कर रहा था, इसलिए मुझे ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन मैं यह ज़रूर कहना चाहूंगा कि जिस तरह से ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं और जो कुछ हो रहा है, हमें यह देखना होगा कि क्या इसके पीछे कोई साज़िश है... क्या कोई हमारे सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है? क्या ऐसा करने की कोई साज़िश है... लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से ध्रुवीकरण की कोशिशें की गईं... हमें इसकी भी जांच करनी होगी. हर किसी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन अगर इसके बाद लोगों में तनाव पैदा हो रहा है, तो यह ठीक नहीं है..."
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने DUSU के पूर्व अध्यक्ष से मांगी 5 करोड़ की फिरौती
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
रौनक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात नंबर से उसे कई बार कॉल भी किए गए और व्हाट्सएप पर रिपीट मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपये की मांग की गई.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को व्हाट्सएप पर पांच करोड़ रुपये की फिरौती देने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है. धमकी में कथित रूप से गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम लिया गया है और संदेश एक विदेशी नंबर से भेजा गया था.
रौनक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात नंबर से उसे कई बार कॉल भी किए गए और व्हाट्सएप पर रिपीट मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपये की मांग की गई. धमकी भेजने वाले ने कथित तौर पर यह भी कहा कि मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कॉल करने वाले ने बार-बार दबाव बनाया और संदिग्ध तरीक़े से रोहित गोदारा का नाम लिया गया.
पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस के साइबर विंग और क्राइम ब्रांच को मामले की तफ्तीश सौंपी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जांचकर्ताओं का पहला मकसद है यह पता लगाना कि क्या धमकी वास्तव में रोहित गोदारा के किसी असली नेटवर्क की ओर से आई है, या बाहर से किसी ने गोदारा का नाम का इस्तेमाल कर उगाही की कोशिश की है.
जांच टीम व्हाट्सएप संदेशों और कॉल डिटेल्स का फोरेंसिक विश्लेषण करा रही है. पुलिस विदेशी नंबर की ट्रेडलाइनिंग करने की भी कोशिश कर रही है ताकि संदेश किस सर्विस या आईपी-वीओआईपी सेवा के माध्यम से भेजे गए, यह पता चल सके.
मंदिरों के बाहर प्रसाद बेचने वालों की पहचान करो, साध्वी प्रज्ञा के बयान पर हंगामा
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
पूर्व सांसद ने कहा कि मंदिरों में नवरात्रि में ऐसे कई ग्रुप बनाकर खोजना पड़ेगा कि हमारे मंदिरों के आसपास प्रसाद कौन बेचता है?
भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. दुर्गा वाहिनी के एक कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा ने मंच से कहा कि अगर गैर-हिंदू मंदिरों के बाहर प्रसाद बेचते दिखें तो उन्हें पीटा जाए और पुलिस के हवाले करने से पहले सबक सिखाया जाए. इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों से अपील की कि हर घर में तेज धार वाले हथियार मौजूद होने चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके.
पूर्व सांसद ने कहा कि मंदिरों में नवरात्रि में ऐसे कई ग्रुप बनाकर खोजना पड़ेगा कि हमारे मंदिरों के आसपास प्रसाद कौन बेचता है? अगर प्रसाद बेचते हुए कोई विधर्मी का पता चले तो जितनी हो सके उसकी ठुकाई करो. विधर्मियों से हम प्रसाद नहीं खरीदेंगे. न उनको बेचने देंगे और ना ही मंदिर में आने देंगे.
उनके इस बयान के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने इसे खुलेआम हिंसा का आह्वान बताते हुए कड़ी निंदा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साध्वी प्रज्ञा ने अपने संबोधन में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पर भी जोर दिया और कहा कि दुर्गा वाहिनी का उद्देश्य हर घर में शक्ति का संचार करना है. फिलहाल, भाजपा या प्रशासन की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ऑपरेशन सिंदूर, अब ऑपरेशन तिलक... PM मोदी के ट्वीट पर BCCI
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया. भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तानी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे,
एशिया कप फाइनल 2025 में हार के बाद पाकिस्तान बिलबिला रहा है. वहीं भारत में जश्न का माहौल है. सबसे शानदार तरीके से पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी. भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. परिणाम वही जीता भारत, हमारे क्रिकेटरों को बधाई."
पीएम मोदी के इस ट्वीट को एनएसए अजीत डोवाल सहित कई मंत्रियो री-ट्वीट किया है. बीसीसीआई ने लिखा, '3 वार, 0 प्रतिक्रिया. एशिया कप चैंपियन, संदेश पहुंचा. टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि.'
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का पोस्ट देखा है. हमें उसपर गर्व है. पहले ऑपरेशन सिंदूर किया गया अब हमने ऑपरेशन तिलक किया है. पड़ोसी देश के कुछ लोगों द्वारा किए गए बकवास कामों का करारा जवाब है. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को एशिया कप जीतने पर बधाई देते हुए कहा था कि ये खेल के मैदान पर ये ऑपरेशन सिंदूर था.
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया. भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तानी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. इस मैच में तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, 'हमने अच्छी गेंदबाजी की. अगर हमने बल्लेबाजी में भी अच्छा फिनिश किया होता तो आज कहानी कुछ और ही होती. बल्लेबाजी के दौरान हमने स्ट्राइक रोटेट नहीं किया और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. हमें अपनी बल्लेबाजी ठीक करनी होगी. उन्होंने (भारतीय टीम) काफी अच्छी गेंदबाजी की. जिसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा. मुझे अपनी टीम पर फख्र है. हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे.'
दिल्ली के 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद के 'गुप्तवास' का खुला राज
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चैतन्यानंद लगातार बेचैनी और घबराहट दिखा रहा है. वह बार-बार पुलिस को कहता रहा कि घबराहट हो रही है. मोबाइल फोन और डिजिटल सबूतों की जांच में भी वो सहयोग नहीं कर रहा है.
दिल्ली पुलिस की जांच में कथित 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद की फरारी के चौंकाने वाले राज सामने आए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी से पहले बाबा लगातार ठिकाने बदलता रहा और संस्थान की गतिविधियों पर नज़र रखता रहा. उसने फरारी के दौरान करीब 15 सस्ते होटलों में डेरा डाला, जिनकी खासियत थी कि वहां सीसीटीवी कैमरे मौजूद नहीं थे. होटल की बुकिंग का काम उसके चेले और करीबी सहयोगी करते थे ताकि उसका नाम न आए. चैतन्यानंद साधुओं के बीच भी छिपता रहा और आम भीड़ में घुलने-मिलने की कोशिश करता रहा.
बिना सीसीटीवी वाले होटलों में रुकता था बाबा
जांच में सामने आया कि चैतन्यानंद ने फरारी के दौरान राजधानी और आसपास के करीब 15 सस्ते होटलों में डेरा डाला. वह हमेशा ऐसे होटल चुनता था जहां सीसीटीवी कैमरे न लगे हों. होटल बुकिंग का काम उसके चेले और सहयोगी करते थे ताकि उसका नाम सामने न आए. दिल्ली पुलिस अब इन मददगारों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने बाबा को फरारी के दिनों में सहारा दिया.
साधुओं के बीच छिपता रहा चैतन्यानंद
पुलिस का कहना है कि फरारी के दौरान बाबा कई बार साधुओं के बीच जाकर छिपता रहा. वह आम भीड़ में घुलने-मिलने की कोशिश करता था ताकि पहचान में न आ सके.
पूछताछ में कर रहा है टालमटोल
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चैतन्यानंद लगातार बेचैनी और घबराहट दिखा रहा है. वह बार-बार पुलिस को कहता रहा कि "घबराहट हो रही है". मोबाइल फोन और डिजिटल सबूतों की जांच में भी उसने सहयोग नहीं किया. बाबा लगातार पुलिस को यह कहकर टालता रहा कि उसे अपने फोन का पासवर्ड याद नहीं है.
बाबा को आश्रम लेकर पहुंची पुलिस
पुलिस आरोपी को उन जगहों पर ही लेकर सोमवार को पहुंची, जहां आरोपी छात्राओं को अपनी महंगी कारों में लेकर जाता था. पुलिस ने बाबा को उसके आश्रम में लेकर गई. पुलिस की कोशिश है कि इस मामले में बाबा के खिलाफ पुख्ता सबूत तैयार किया जाए.
डिजिटल सबूतों की जांच
पुलिस ने चैतन्यानंद के पास से मिले तीन मोबाइल फोन और एक iPad को जब्त कर लिया है. सभी डिवाइसों को FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) भेजा गया है, जहां से बाबा की गतिविधियों और संपर्कों की असल तस्वीर सामने आने की उम्मीद है.
बचाव में बाबा बोला, पुलिस परेशान कर रही
चैतन्यानंद के वकील ने हिरासत में पूछताछ की मांग का विरोध करते हुए कहा कि सभी 16-20 छात्राओं ने पहले ही अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. उनके मुवक्किल के फोन, आईपैड और सामान भी ले लिया है. वह डायबीटीज से पीड़ित हैं और बेचैनी की समस्या है.
RSS की विजयादशमी रैली में CJI बीआर गवई की मां कमलाताई होंगी शामिल
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
डॉ. कमलताई गवई, स्व. राज्यपाल रामकृष्ण गवई की पत्नी और CJI बी. आर. गवई की माता हैं. रामकृष्ण गवई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे और उन्होंने नागपुर की दीक्षाभूमि पर डॉ. आंबेडकर स्मारक की स्थापना में अहम योगदान दिया.
अमरावती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 5 अक्टूबर रैली होनी है. इस बार के कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई की माता डॉ. कमलताई गवई को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर तरह-तरह की खबरे सामने आ रही थी कि क्या वो इस कार्यक्रम में जाएगी या नहीं. हालांकि अब CJI के छोटे भाई और कमलताई गवई के छोटे बेटे राजेंद्र गवई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो अब इस कार्यक्रम में जाएंगी.
राजेंद्र गवई ने कहा कि उनकी माता डॉ. कमलताई गवई ने अमरावती में 5 अक्टूबर के कार्यक्रम के लिए आमंत्रण स्वीकार किया है, लेकिन वह मुख्य रैली में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्य फंक्शन 2 अक्टूबर को है जबकि अमरावती का कार्यक्रम अलग है. राजेंद्र ने बताया कि उनके पिता स्व. रामकृष्ण गवई समय-समय पर संघ के कार्यक्रमों में शामिल रहे और अन्य नेता जैसे बैरिस्टर राजाभाऊ खोब्रागड़े ने भी कभी संघ के कार्यक्रम अटेंड किए.
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मित्रता और विचारधारा अलग होती है, उदाहरण देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी और गवई साहब की निकटता का जिक्र किया और बताया कि वाजपेयी ने उनके सिद्धांतों का सम्मान किया था. राजेंद्र ने कहा कि दीक्षाभूमि के लिए आवश्यक धन उपलब्ध कराने को तैयार हैं और अंततः व्यक्तिगत नेतृत्व, विचारधारा व मित्रता अलग-अलग हैं.
क्या है पूरा मामला?
डॉ. कमलताई गवई, स्व. राज्यपाल रामकृष्ण गवई की पत्नी और CJI बी. आर. गवई की माता हैं. रामकृष्ण गवई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे और उन्होंने नागपुर की दीक्षाभूमि पर डॉ. आंबेडकर स्मारक की स्थापना में अहम योगदान दिया. वे लंबे समय तक दीक्षाभूमि स्मारक समिति के अध्यक्ष भी रहे. यही वह स्थान है जहां 1956 में डॉ. आंबेडकर ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी.
दिलचस्प तथ्य यह है कि स्वयं रामकृष्ण गवई भी वर्ष 1981 में RSS के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रह चुके थे और स्वयंसेवकों को संबोधित कर चुके थे. इस ऐतिहासिक संदर्भ में कमलताई द्वारा आमंत्रण स्वीकार किया जाना विशेष महत्व रखता है.
पंजाब में अब तक पराली जलाने के 90 मामले, 49 किसानों पर FIR, लग रहा भारी जुर्माना
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
धान की कटाई के साथ ही पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं। राज्य में अब तक 90 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक 51 मामले अमृतसर में सामने आए हैं।
पंजाब में धान की कटाई शुरू होते ही पराली जलाने के मामले एक बार फिर से सामने आने लगे हैं। राज्य में पराली जलाने के अब तक 90 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार को प्रदेश में पराली जलाने के 8 नए मामले सामने आए हैं। अब तक सबसे अधिक 51 मामले अमृतसर में सामने आए हैं। पराली जलाने के 47 मामलों में 225000 का जुर्माना लगाया गया है। वहीं 49 मामलों में BNS के सेक्शन 223 के तहत FIR भी दर्ज की गई है।
32 मामलों में किसानों के जमीन रिकॉर्ड में रेड एंट्री दर्ज की गई है। जमीन रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री होने पर किसान ना तो अपनी जमीन बेच सकता है और ना ही उसे गिरवी या फिर उस जमीन पर लोन ले सकता है।
किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू
इस समस्या को रोकने के लिए विभिन्न जिलों के पराली जलाने वाले ‘हॉटस्पॉट’ में किसानों को जागरूक करने के लिए गहन अभियान शुरू किया गया है। पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को अक्टूबर और नवंबर में धान की कटाई के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने की एक प्रमुख वजह माना जाता है।
किसान क्यों जलाते हैं पराली?
दरअसल, धान की कटाई के बाद रबी की फसल- गेहूं के बुआई के लिए किसानों के पास में काफी कम समय होता है। इसी कारण से कुछ किसान अगली फसल को बोने के लिए पराली को जल्दी से साफ करने के लिए अपने खेतों में आग लगा देते हैं। अक्टूबर और नवंबर महीने में धान की कटाई के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। ऐसा होने के लिए अक्सर पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं को जिम्मेदार बताया जाता है।
बीते साल पराली जलाने के कितने मामले आए?
साल 2024 में, पंजाब में पराली जलाने की कुल 10,909 घटनाएं सामने आई थीं। वहीं, साल 2023 में पराली जलाने की घटनाएं 36,663 थीं। इस हिसाब से पराली जलाने की घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी।
सौरभ भारद्वाज ने 'पहलगाम' को लिख दिया 'पहलवान', भारत-PAK मैच से हुई करोड़ों की कमाई पर उठाए सवाल
Published On
By khabarundekhi@gmail.com
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से हुई कमाई को लेकर बड़ा दावा किया लेकिन उन्होंने इस बात को लेकर जो एक्स पर पोस्ट किया, उसमें 'पहलगाम' को 'पहलवान' लिख दिया।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से हुई कमाई को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, "सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैचों से कुल कमाई 490 करोड़ से 630 करोड़ के बीच हुई। अगर पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों में वो पैसा बांटा जायेगा तो हर परिवार को 19-25 करोड़ मिलेगा। भाजपा सरकार देगी?"
हालांकि सवाल उठाते समय उन्होंने जो एक्स पर पोस्ट किया उसमें 'पहलगाम' को 'पहलवान' लिख दिया। अब सोशल मीडिया यूजर्स सौरभ को लेकर ये सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े लीडर को ये भी नहीं पता कि पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, ना कि पहलवान में।
सौरभ भारद्वाज ने सूर्यकुमार यादव को किया था चैलेंज
इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने क्रिकेटर और भारतीय कफ्तान सूर्यकुमार यादव को चैलेंज किया था और कहा था, "अगर तुम्हारी औकात है और तुम्हारे बीसीसीआई और आईसीसी की औकात है तो तुम्हें चुनौती देते हैं कि जितना पैसा तुमने ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से कमाया है, एडवरटाइजर्स से कमाया है, और इस क्रिकेट के पूरे धंधे में कमाया है, वो शहीदों की विधवाओं, उन 26 औरतों को दे दो। हम भी मान लेंगे कि तुमने डेडिकेट किया है। हिम्मत और औकात नहीं है इनकी कि ऐसा कर सकें। कुछ भी बोल दोगे कि उसको डेडिकेट कर देंगे या इसको डेडिकेट कर देंगे। ये बहुत शर्म की बात है।"
एशियन चैंपियन बनते ही सूर्यकुमार ने सेना और पहलगाम पीड़ितों को दान की मैच फीस
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दुबई में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद कहा कि वह टूर्नामेंट से मिली अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम पीड़ितों के परिवारों को दान करेंगे। सूर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरी यादों में रहेंगे।"
सूर्य कुमार यादव के इस कदम को उनके जवाब के रूप में देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सूर्यकुमार ने आप नेता सौरभ भारद्वाज को जवाब देने की कोशिश की है। हालांकि सूर्यकुमार के इस ऐलान के बाद अब सौरभ भारद्वाज ये सवाल उठा रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान मैचों से हुई कुल कमाई को क्या बीजेपी सरकार पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों में बांटेगी? अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो सकती है।