ED ने पूछे सवाल तो लड़खड़ाने लगी छांगुर बाबा की जुबान

ED ने पूछे सवाल तो लड़खड़ाने लगी छांगुर बाबा की जुबान

On

अवैध और जबरन तरीके से धर्मांतरण का रैकेट चलाने के आरोप में पकड़े गए छांगुर बाबा का ED के सवालों से सामना हुआ तो उसकी जुबान लड़खड़ाने लग गई। वह ED के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा था।

यूपी में जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सोमवार को लखनऊ में उसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से इजाजत मिलते ही ED की टीम उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर चली गई थी। आज ईडी ने उससे अवैध धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियों को लेकर कई सवाल किए गए। छांगुर का ईडी के सवालों से सामना हुआ तो उसकी जुबान लड़खड़ाने लग गई।

सूत्रों के अनुसार छांगुर ED के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा। ED ने उससे जो सवाल जवाब किये हैं, वो कुछ इस तरह से हैं-

सवाल 1– तुम्हारे पास इतने पैसे विदेशों से क्यों भेजे जाते थे, इन पैसों का क्या करते हो?

छांगुर का जवाब- दीन और इस्लाम प्रचार में बहुत पैसे खर्च होते हैं साहब, बाकि मेरे पैसे जो भी आए वो इस्लाम और इसके प्रचार-प्रसार के लिए ही चंदे के तौर पर आए हैं

सवाल 2- धर्म परिवर्तन क्यों करवाते थे? इसके पीछे क्या मकसद था?

छांगुर का जवाब- कोई मकसद नहीं था मेरा, मैंने सिर्फ इस्लाम के प्रचार-प्रसार का काम किया है। कोई अपने मन से ही धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो मेरी कोई गलती नहीं है, मैंने कभी ये सब काम पैसो के लिए नहीं किया न ही कभी किसी का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया।

सवाल 3- क्या दूसरे देशों से भी तुम्हे इंस्ट्रक्शन मिलता था इस्लाम के प्रचार के लिए?

छांगुर का जवाब- मैं निर्दोष हूं, मैं जो करता था सिर्फ अल्लाह के दिखाए मार्ग पर काम करता था।

सवाल 4- क्या जो तुमने संपत्ति बनाई है क्या उसकी इनकम टैक्स को जानकारी दी है?

छांगुर का जवाब- ये मेरी संपत्ति है, मैंने किसी की संपति नहीं हड़पी। लोगो ने दीन के प्रचार के लिए दिया है इस पर सरकार और इनकम टैक्स का कोई हक नहीं है।

सवाल 5- देश विरोधी गतिविधियों में भी इन पैसों का उपयोग किया है तुमने?

छांगुर का जवाब- मैं निर्दोष हूं, मैंने कोई गलत काम कभी नहीं किया है।

सवाल 6- तुमने ये पैसा कहां कहां खर्च किया?

इस सवाल पर छांगुर कुछ नहीं बोला। ED ने छांगुर के सामने बैंक स्टेटमेंट की पूरी फाइल रखी और एक-एक रुपये के बारे में पूछा। छांगुर इन पैसों के बारे में नहीं बता पाया। छांगुर ने ज्यादातर पैसे कैश में खर्च किए है, जिसकी डिटेल छांगुर नहीं बता पाया।

सवाल 7- क्या तुमने विदेश में भी कोई संपत्ति खरीदी है या पैसा भेजा है?

छांगुर ने इसका कोई माकूल जवाब नहीं दिया है

सवाल 8- क्या किसी राजनेता, सरकारी अफसर या व्यापारी से मिलीभगत है तुम्हारी?

जवाब- छांगुर ने कुछ लोगों का नाम बताए जो छांगूर के अच्छे संपर्क में थे लेकिन यह भी कहा जैसे हर आदमी सरकारी लोगों और नेताओं के पास जाता है वैसे ही छांगूर भी इन लोगों से मिलता था और अपने कामों की दरख्वास्त करता था (एजेंसी अभी उसको वेरीफाई कर रही है)

सवाल 9- नेपाल में तुम्हारा नेटवर्क क्या है? वहां से हवाला के जरिये काफी पैसे आए हैं तुम्हारे अकाउंट में?

जवाब- मुझे नहीं पता हवाला के पैसों के बारे में, रकम सिर्फ चंदे के तौर पर ली जाती थी। मुझे और कुछ नहीं पता हवाला या किसी और चीज के बारे में।

सवाल 10- तुम भारत में मुस्लिम राष्ट्र स्थापित करना क्यों चाहते थे?

जवाब- मैं सिर्फ दीन और अल्लाह की बात करता हूं, उनके दिखाए मार्ग पर चलता हूं, मेरे बारे में गलत बाते उड़ाई गई हैं। मैं बेकसूर हूं।

अवैध और जबरन तरीके से धर्मांतरण का रैकेट चलाने के आरोप में पकड़े गए छांगुर बाबा का ED के सवालों से सामना हुआ तो उसकी जुबान लड़खड़ाने लग गई। वह ED के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा था।

यूपी में जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सोमवार को लखनऊ में उसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से इजाजत मिलते ही ED की टीम उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर चली गई थी। आज ईडी ने उससे अवैध धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियों को लेकर कई सवाल किए गए। छांगुर का ईडी के सवालों से सामना हुआ तो उसकी जुबान लड़खड़ाने लग गई।

सूत्रों के अनुसार छांगुर ED के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा। ED ने उससे जो सवाल जवाब किये हैं, वो कुछ इस तरह से हैं-

सवाल 1– तुम्हारे पास इतने पैसे विदेशों से क्यों भेजे जाते थे, इन पैसों का क्या करते हो?

छांगुर का जवाब- दीन और इस्लाम प्रचार में बहुत पैसे खर्च होते हैं साहब, बाकि मेरे पैसे जो भी आए वो इस्लाम और इसके प्रचार-प्रसार के लिए ही चंदे के तौर पर आए हैं

सवाल 2- धर्म परिवर्तन क्यों करवाते थे? इसके पीछे क्या मकसद था?

छांगुर का जवाब- कोई मकसद नहीं था मेरा, मैंने सिर्फ इस्लाम के प्रचार-प्रसार का काम किया है। कोई अपने मन से ही धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो मेरी कोई गलती नहीं है, मैंने कभी ये सब काम पैसो के लिए नहीं किया न ही कभी किसी का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया।

सवाल 3- क्या दूसरे देशों से भी तुम्हे इंस्ट्रक्शन मिलता था इस्लाम के प्रचार के लिए?

छांगुर का जवाब- मैं निर्दोष हूं, मैं जो करता था सिर्फ अल्लाह के दिखाए मार्ग पर काम करता था।

सवाल 4- क्या जो तुमने संपत्ति बनाई है क्या उसकी इनकम टैक्स को जानकारी दी है?

छांगुर का जवाब- ये मेरी संपत्ति है, मैंने किसी की संपति नहीं हड़पी। लोगो ने दीन के प्रचार के लिए दिया है इस पर सरकार और इनकम टैक्स का कोई हक नहीं है।

सवाल 5- देश विरोधी गतिविधियों में भी इन पैसों का उपयोग किया है तुमने?

छांगुर का जवाब- मैं निर्दोष हूं, मैंने कोई गलत काम कभी नहीं किया है।

सवाल 6- तुमने ये पैसा कहां कहां खर्च किया?

इस सवाल पर छांगुर कुछ नहीं बोला। ED ने छांगुर के सामने बैंक स्टेटमेंट की पूरी फाइल रखी और एक-एक रुपये के बारे में पूछा। छांगुर इन पैसों के बारे में नहीं बता पाया। छांगुर ने ज्यादातर पैसे कैश में खर्च किए है, जिसकी डिटेल छांगुर नहीं बता पाया।

सवाल 7- क्या तुमने विदेश में भी कोई संपत्ति खरीदी है या पैसा भेजा है?

छांगुर ने इसका कोई माकूल जवाब नहीं दिया है

सवाल 8- क्या किसी राजनेता, सरकारी अफसर या व्यापारी से मिलीभगत है तुम्हारी?

जवाब- छांगुर ने कुछ लोगों का नाम बताए जो छांगूर के अच्छे संपर्क में थे लेकिन यह भी कहा जैसे हर आदमी सरकारी लोगों और नेताओं के पास जाता है वैसे ही छांगूर भी इन लोगों से मिलता था और अपने कामों की दरख्वास्त करता था (एजेंसी अभी उसको वेरीफाई कर रही है)

सवाल 9- नेपाल में तुम्हारा नेटवर्क क्या है? वहां से हवाला के जरिये काफी पैसे आए हैं तुम्हारे अकाउंट में?

जवाब- मुझे नहीं पता हवाला के पैसों के बारे में, रकम सिर्फ चंदे के तौर पर ली जाती थी। मुझे और कुछ नहीं पता हवाला या किसी और चीज के बारे में।

सवाल 10- तुम भारत में मुस्लिम राष्ट्र स्थापित करना क्यों चाहते थे?

जवाब- मैं सिर्फ दीन और अल्लाह की बात करता हूं, उनके दिखाए मार्ग पर चलता हूं, मेरे बारे में गलत बाते उड़ाई गई हैं। मैं बेकसूर हूं।

ED ने पूछे सवाल तो लड़खड़ाने लगी छांगुर बाबा की जुबान
ED ने पूछे सवाल तो लड़खड़ाने लगी छांगुर बाबा की जुबान

खबरें और भी हैं

अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति 1 घंटे फोन करते रहे, उठा नहीं पाया.. PM मोदी ने खोला ऑपरेशन सिंदूर की रात का राज

नवीनतम

Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software