PM मोदी का बिहार दौरा: मोतीहारी में देंगे 7200 करोड़ रुपये की सौगात

PM मोदी का बिहार दौरा: मोतीहारी में देंगे 7200 करोड़ रुपये की सौगात

On

पीएम मोदी मोतीहारी में 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत या लोकार्पण करेंगे। इनमें से  5,385 करोड़ रुपये की परियोजनाएं रेलवे से जुड़ी हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी का 53वां बिहार दौरा है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में होंगे। वह यहां एक रैली को संबोधित करेंगे और 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत/शिलान्यास भी करेंगे। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यहां पीएम मोदी के दोपहर में पहुंच सकते हैं। इसके बाद वह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच साझा कर सकते हैं। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और दोपहर लगभग 3 बजे दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "कल, 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में रहूंगा। 7200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का राष्ट्र को लोकार्पण या शिलान्यास किया जाएगा। इन कार्यों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, चार नई अमृत भारत ट्रेनें, सड़क और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।"

रैली में 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद

पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा, ‘‘रैली स्थल पर जनता के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें लगभग पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है।’’ जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के आने की संभावना है। इसलिए, 10,000 बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कस्बे में 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह राज्य का 53वां दौरा होगा, ‘‘जो दर्शाता है कि बिहार मोदी की प्राथमिकताओं की सूची में शीर्ष पर है।’’

5,385 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं

पीएम मोदी शुक्रवार को जिन विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, उनमें रेलवे से संबंधित परियोजनाएं 5,385 करोड़ रुपये की होंगी। रेलवे की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, इसमें 4,079 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर लंबे दरभंगा-नरकटियागंज और 585 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर लाइनों का दोहरीकरण शामिल है।

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘कल, जब प्रधानमंत्री बिहार में होंगे, तो हमें उम्मीद है कि राज्य में बढ़ती अपराध दर पर उनके पास कुछ शब्द होंगे।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बिहार की धरती पर हर रैली में मोदी यह कहते हुए दिखते हैं कि अगर राजद के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आया तो जंगल राज लौट आएगा। उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि जंगल राज पहले ही आ चुका है। दरअसल, यह राज्य में राजग के 20 साल के शासन के दौरान से ही है।’’ 

पीएम मोदी मोतीहारी में 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत या लोकार्पण करेंगे। इनमें से  5,385 करोड़ रुपये की परियोजनाएं रेलवे से जुड़ी हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी का 53वां बिहार दौरा है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में होंगे। वह यहां एक रैली को संबोधित करेंगे और 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत/शिलान्यास भी करेंगे। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यहां पीएम मोदी के दोपहर में पहुंच सकते हैं। इसके बाद वह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच साझा कर सकते हैं। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और दोपहर लगभग 3 बजे दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "कल, 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में रहूंगा। 7200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का राष्ट्र को लोकार्पण या शिलान्यास किया जाएगा। इन कार्यों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, चार नई अमृत भारत ट्रेनें, सड़क और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।"

रैली में 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद

पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा, ‘‘रैली स्थल पर जनता के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें लगभग पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है।’’ जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के आने की संभावना है। इसलिए, 10,000 बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कस्बे में 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह राज्य का 53वां दौरा होगा, ‘‘जो दर्शाता है कि बिहार मोदी की प्राथमिकताओं की सूची में शीर्ष पर है।’’

5,385 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं

पीएम मोदी शुक्रवार को जिन विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, उनमें रेलवे से संबंधित परियोजनाएं 5,385 करोड़ रुपये की होंगी। रेलवे की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, इसमें 4,079 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर लंबे दरभंगा-नरकटियागंज और 585 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर लाइनों का दोहरीकरण शामिल है।

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘कल, जब प्रधानमंत्री बिहार में होंगे, तो हमें उम्मीद है कि राज्य में बढ़ती अपराध दर पर उनके पास कुछ शब्द होंगे।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बिहार की धरती पर हर रैली में मोदी यह कहते हुए दिखते हैं कि अगर राजद के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आया तो जंगल राज लौट आएगा। उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि जंगल राज पहले ही आ चुका है। दरअसल, यह राज्य में राजग के 20 साल के शासन के दौरान से ही है।’’ 

PM मोदी का बिहार दौरा: मोतीहारी में देंगे 7200 करोड़ रुपये की सौगात
PM मोदी का बिहार दौरा: मोतीहारी में देंगे 7200 करोड़ रुपये की सौगात
Edited By: [email protected]

खबरें और भी हैं

CM वीएस अच्युतानंदन का निधन, 8 दशक लंबा सियासी करियर, CPM संस्थापकों में रहे

नवीनतम

Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software