महिला बाइक राइडर से कार में जा रहे लफंगों ने किये अश्लील इशारे, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला बाइक राइडर से कार में जा रहे लफंगों ने किये अश्लील इशारे, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

On

महिला बाइक राइडर से कार में जा रहे लफंगों ने किये अश्लील इशारे, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

महिला ने वीडियो के दौरान गाड़ी के यूपी नंबर पर भी फोकस किया था. इसके बाद यूपी पुलिस ने एक्‍शन लेते हुए कार को सीज कर लिया है और अश्लील इशारे और भद्दे कमेंट्स करने वाले तीनों आरोपी देवेंद्र, राहुल और निखिल को गिरफ्तार कर लिया है.

रात का समय था और एक महिला राइडर बाइक से उत्‍तराखंड जा रही थी. तभी उसके आगे चल रही एक गाड़ी की खिड़की से अर्द्धग्न होकर एक शख्‍स निकला और महिला को अश्लील इशारे किए, भद्दे कमेंट्स करने लगा. दूसरी खिड़की से एक अन्‍य शख्‍स भी चलती कार से बाहर झूलने लगा. ये देख महिला सहम गई, पहले तो उसे समझ ही नहीं आया कि आखिर ये हो क्‍या रहा है. फिर उसने अपना मोबाइल निकाला और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. महिला की शिकायत पर इन लफंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

उत्‍तराखंड में हुई ये घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है. महिला बाइक पर उत्‍तराखंड जा रही थी. ये महिला उत्‍तराखंड की ही रहने वाली थी. वहीं, जिस गाड़ी में सवार लोगों ने उन्‍हें अश्‍लील इशारे किये, वो उत्‍तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. अश्‍लील इशारे और भद्दे कमेंट्स कर रहे लोगों का वीडियो बनाते हुए महिला ने कहा, 'देखो ये लोग उत्‍तराखंड आकर कैसी हरकतें कर रहे हैं. पूरे ही गाड़ी से बाहर आ गए हैं और कैसे-कैसे इशारे कर रहे हैं. इन लोगों को बिल्‍कुल भी शर्म नहीं है. ये लोग दिल्‍ली, यूपी, हरियाणा से आकर यहां ऐसी हरकतें करते हैं. इन लोगों को अपनी मां-बहनों के सामने ऐसी हरकतें करनी चाहिए.'

इस महिला बाइक राइडर ने कहा, 'मैं उत्‍तराखंड से ही हूं और रात में घर जाना पड़ रहा है. जब इन लोगों ने देखा कि एक महिला बाइक पर जा रही है, तो ये मुझे भद्दे इशारे करने लगे. मैंने इनकी हरकतों का वीडियो बना लिया है. मैं इस घटना का वीडियो बनाकर अपने जैसी दूसरी महिलाओं को हिम्‍मत देना चाहती हूं. यह कहना चाहती हूं कि ऐसी घटनाओं को इग्‍नोर नहीं करना चाहिए. ऐसे लोगों की हरकतों को उजागर करना चाहिए, ताकि दूसरों को सबक मिल सके.'

महिला बाइक राइडर द्वारा बनाया गया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिला ने वीडियो के दौरान गाड़ी के यूपी नंबर पर भी फोकस किया था. इसके बाद यूपी पुलिस ने एक्‍शन लेते हुए कार को सीज कर लिया है और अश्लील इशारे और भद्दे कमेंट्स करने वाले तीनों आरोपी देवेंद्र, राहुल और निखिल को गिरफ्तार कर लिया है. खुमारी उतरने के बाद ये लोग अब महिला से कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं. इस वीडियो में अब ये कह रहे हैं- 'सभी महिलाएं हमारी माताएं-बहने हैं, आज के बाद गलती नहीं होगी.' इस वीडियो में ये लोग लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.  

महिला बाइक राइडर से कार में जा रहे लफंगों ने किये अश्लील इशारे, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

महिला बाइक राइडर से कार में जा रहे लफंगों ने किये अश्लील इशारे, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला बाइक राइडर से कार में जा रहे लफंगों ने किये अश्लील इशारे, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला ने वीडियो के दौरान गाड़ी के यूपी नंबर पर भी फोकस किया था. इसके बाद यूपी पुलिस ने एक्‍शन लेते हुए कार को सीज कर लिया है और अश्लील इशारे और भद्दे कमेंट्स करने वाले तीनों आरोपी देवेंद्र, राहुल और निखिल को गिरफ्तार कर लिया है.

रात का समय था और एक महिला राइडर बाइक से उत्‍तराखंड जा रही थी. तभी उसके आगे चल रही एक गाड़ी की खिड़की से अर्द्धग्न होकर एक शख्‍स निकला और महिला को अश्लील इशारे किए, भद्दे कमेंट्स करने लगा. दूसरी खिड़की से एक अन्‍य शख्‍स भी चलती कार से बाहर झूलने लगा. ये देख महिला सहम गई, पहले तो उसे समझ ही नहीं आया कि आखिर ये हो क्‍या रहा है. फिर उसने अपना मोबाइल निकाला और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. महिला की शिकायत पर इन लफंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

उत्‍तराखंड में हुई ये घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है. महिला बाइक पर उत्‍तराखंड जा रही थी. ये महिला उत्‍तराखंड की ही रहने वाली थी. वहीं, जिस गाड़ी में सवार लोगों ने उन्‍हें अश्‍लील इशारे किये, वो उत्‍तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. अश्‍लील इशारे और भद्दे कमेंट्स कर रहे लोगों का वीडियो बनाते हुए महिला ने कहा, 'देखो ये लोग उत्‍तराखंड आकर कैसी हरकतें कर रहे हैं. पूरे ही गाड़ी से बाहर आ गए हैं और कैसे-कैसे इशारे कर रहे हैं. इन लोगों को बिल्‍कुल भी शर्म नहीं है. ये लोग दिल्‍ली, यूपी, हरियाणा से आकर यहां ऐसी हरकतें करते हैं. इन लोगों को अपनी मां-बहनों के सामने ऐसी हरकतें करनी चाहिए.'

इस महिला बाइक राइडर ने कहा, 'मैं उत्‍तराखंड से ही हूं और रात में घर जाना पड़ रहा है. जब इन लोगों ने देखा कि एक महिला बाइक पर जा रही है, तो ये मुझे भद्दे इशारे करने लगे. मैंने इनकी हरकतों का वीडियो बना लिया है. मैं इस घटना का वीडियो बनाकर अपने जैसी दूसरी महिलाओं को हिम्‍मत देना चाहती हूं. यह कहना चाहती हूं कि ऐसी घटनाओं को इग्‍नोर नहीं करना चाहिए. ऐसे लोगों की हरकतों को उजागर करना चाहिए, ताकि दूसरों को सबक मिल सके.'

महिला बाइक राइडर द्वारा बनाया गया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिला ने वीडियो के दौरान गाड़ी के यूपी नंबर पर भी फोकस किया था. इसके बाद यूपी पुलिस ने एक्‍शन लेते हुए कार को सीज कर लिया है और अश्लील इशारे और भद्दे कमेंट्स करने वाले तीनों आरोपी देवेंद्र, राहुल और निखिल को गिरफ्तार कर लिया है. खुमारी उतरने के बाद ये लोग अब महिला से कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं. इस वीडियो में अब ये कह रहे हैं- 'सभी महिलाएं हमारी माताएं-बहने हैं, आज के बाद गलती नहीं होगी.' इस वीडियो में ये लोग लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.  

खबरें और भी हैं

“AAP सरकार ने पंजाब में लोकतंत्र खत्म करने का फैसला कर लिया है, 24 घंटे बाद भी SEC की चुप्पी इसका सबूत है”: बाजवा

नवीनतम

“AAP सरकार ने पंजाब में लोकतंत्र खत्म करने का फैसला कर लिया है, 24 घंटे बाद भी SEC की चुप्पी इसका सबूत है”: बाजवा “AAP सरकार ने पंजाब में लोकतंत्र खत्म करने का फैसला कर लिया है, 24 घंटे बाद भी SEC की चुप्पी इसका सबूत है”: बाजवा
“AAP सरकार ने पंजाब में लोकतंत्र खत्म करने का फैसला कर लिया है, 24 घंटे बाद भी SEC की चुप्पी...
कोल्हापुर की बेटी ने रचा इतिहास, IMA से पास आउट होने वाली पहली महिला बनीं लेफ्टिनेंट साई जाधव
कपूरथला में 14–15 दिसंबर को शराब के ठेके रहेंगे बंद, डीसी ने जारी किए आदेश
यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद पर पूर्वांचल का रहा दबदबा, 14 में 11 इसी क्षेत्र से, अब पंकज चौधरी संभालेंगे कमान
मतदाता अपने वोटर पहचान पत्र के अलावा इन दस्तावेज़ों के माध्यम से भी मतदान कर सकेंगे।
Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software