114 साल के एथलीट फौजा सिंह की जान लेने वाला निकला NRI, जालंधर पुलिस ने 30 घंटे में सुलझाई गुत्थी

114 साल के एथलीट फौजा सिंह की जान लेने वाला निकला NRI, जालंधर पुलिस ने 30 घंटे में सुलझाई गुत्थी

On

114 साल के एथलीट फौजा सिंह की जान लेने वाला निकला NRI, जालंधर पुलिस ने 30 घंटे में सुलझाई गुत्थी

जालंधर पुलिस ने 114 वर्षीय प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को सुलझा लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

पंजाब की जालंधर पुलिस ने 114 वर्षीय प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को महज 30 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी (PB 20 C 7100) को भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तारी और पूछताछ

आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों को देर रात थाना भोगपुर लाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ शुरू की गई। ढिल्लों  जालंधर के करतारपुर स्थित दासूपुर गांव का निवासी है। आज उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।

किसके नाम से है कार?

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क द्वारा बनाई गई टीम ने कुछ गाड़ियां लिस्ट आउट की थी। इनमें से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान मंगलवार देर शाम तक कर ली गई थी। मंगलवार देर शाम तक पुलिस को संदिग्ध फॉर्च्यूनर का नंबर स्पष्ट हो गया। नंबर से पता चला कि उक्त गाड़ी कपूरथला के अठौली गांव के रहने वाले वरिंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह के नाम पर पंजीकृत थी।

कार मालिक से मिला सुराग

इसके बाद जालंधर पुलिस की टीमें कपूरथला रवाना हुईं और वरिंदर सिंह तक पहुंचीं। वरिंदर सिंह से पूछताछ में पता चला कि कनाडा से आए एक एनआरआई, अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने उनकी कार खरीदी थी। पुलिस को यह भी पता चला कि अमृतपाल के पिता का निधन हो चुका है, उसकी तीन बहनें हैं और उसकी मां कनाडा में रहती हैं। अमृतपाल खुद भी घटना से मात्र आठ दिन पहले ही कनाडा से लौटा था।

आरोपी ने कबूला जुर्म

प्राथमिक पूछताछ में अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह मुकेरिया साइड से अपना फोन बेचकर लौट रहा था। जब वह ब्यास पिंड के पास पहुंचा, तो एक बुजुर्ग व्यक्ति उसकी गाड़ी की चपेट में आ गया। अमृतपाल ने बताया कि उसे यह नहीं पता था कि जिस बुजुर्ग को उसने टक्कर मारी है, वे प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह हैं। जब खबरें आनी शुरू हुईं, तो फौजा सिंह की मौत के बारे में पता चला।

114 साल के एथलीट फौजा सिंह की जान लेने वाला निकला NRI, जालंधर पुलिस ने 30 घंटे में सुलझाई गुत्थी

114 साल के एथलीट फौजा सिंह की जान लेने वाला निकला NRI, जालंधर पुलिस ने 30 घंटे में सुलझाई गुत्थी
114 साल के एथलीट फौजा सिंह की जान लेने वाला निकला NRI, जालंधर पुलिस ने 30 घंटे में सुलझाई गुत्थी

जालंधर पुलिस ने 114 वर्षीय प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को सुलझा लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

पंजाब की जालंधर पुलिस ने 114 वर्षीय प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को महज 30 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी (PB 20 C 7100) को भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तारी और पूछताछ

आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों को देर रात थाना भोगपुर लाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ शुरू की गई। ढिल्लों  जालंधर के करतारपुर स्थित दासूपुर गांव का निवासी है। आज उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।

किसके नाम से है कार?

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क द्वारा बनाई गई टीम ने कुछ गाड़ियां लिस्ट आउट की थी। इनमें से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान मंगलवार देर शाम तक कर ली गई थी। मंगलवार देर शाम तक पुलिस को संदिग्ध फॉर्च्यूनर का नंबर स्पष्ट हो गया। नंबर से पता चला कि उक्त गाड़ी कपूरथला के अठौली गांव के रहने वाले वरिंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह के नाम पर पंजीकृत थी।

कार मालिक से मिला सुराग

इसके बाद जालंधर पुलिस की टीमें कपूरथला रवाना हुईं और वरिंदर सिंह तक पहुंचीं। वरिंदर सिंह से पूछताछ में पता चला कि कनाडा से आए एक एनआरआई, अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने उनकी कार खरीदी थी। पुलिस को यह भी पता चला कि अमृतपाल के पिता का निधन हो चुका है, उसकी तीन बहनें हैं और उसकी मां कनाडा में रहती हैं। अमृतपाल खुद भी घटना से मात्र आठ दिन पहले ही कनाडा से लौटा था।

आरोपी ने कबूला जुर्म

प्राथमिक पूछताछ में अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह मुकेरिया साइड से अपना फोन बेचकर लौट रहा था। जब वह ब्यास पिंड के पास पहुंचा, तो एक बुजुर्ग व्यक्ति उसकी गाड़ी की चपेट में आ गया। अमृतपाल ने बताया कि उसे यह नहीं पता था कि जिस बुजुर्ग को उसने टक्कर मारी है, वे प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह हैं। जब खबरें आनी शुरू हुईं, तो फौजा सिंह की मौत के बारे में पता चला।

Edited By: [email protected]

खबरें और भी हैं

किसानों को तोहफा, कैबिनेट ने 24000 करोड़ बजट वाली प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को दी मंजूरी

नवीनतम

Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software