सुनील शेट्टी का पत्नी माना के साथ वायरल फोटो, अस्पताल में नातिन इवारा का इंतजार करते हुए आए नजर तो फैंस भी दे बैठे दिल...

सुनील शेट्टी का पत्नी माना के साथ वायरल फोटो, अस्पताल में नातिन इवारा का इंतजार करते हुए आए नजर तो फैंस भी दे बैठे दिल...

On

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी बेटी के नाम का ऐलान करने के बाद एक फोटो शेयर की है, जिसमें नाना सुनील शेट्टी और नानी माना शेट्टी नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस  अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की लाडली का नामकरण हो चुका है. हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल ने बताया कि उन्होंने बेटी का नाम इवारा रखा है. उन्होंने नाम का अर्थ भी बताया. इंस्टाग्राम पर एक फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा, “हमारी बेटी, हमारा सब कुछ ‘इवारा'. उन्होंने यह भी बताया कि नाम का अर्थ बेहद प्यारा है, जिसे ‘ईश्वर का तोहफा' या ‘भगवान का उपहार' कहते हैं.” इसके अलावा एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने पिता सुनील शेट्टी और मां माना शेट्टी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की. 

फोटो में कथित तौर पर सुनील शेट्टी और माना शेट्टी अस्पताल में बेबी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को अहान शेट्टी ने अपने एक पोस्ट में शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, समय गुजर जाता है. वहीं अथिया शेट्टी ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए माता पिता की फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, द बेस्ट. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

गौरतलब है कि हाल ही में अपने लिंकडेन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने नातिन को लेकर  बताया कि कैसे लाइफ के सिंपल पल खुशी का सच्चा मीनिंग दिखाते हैं. लिंकडेन पर एक नोट में उन्होंने दादा बनने की अपनी खुशी को जाहिर करते हुए बताया कि इससे उन्हें छोटे-छोटे पलों की कीमत का एहसास हुआ और नन्हे-मुन्ने के आने से उनकी जिंदगी में  खुशियां भर दी हैं.

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी बेटी के नाम का ऐलान करने के बाद एक फोटो शेयर की है, जिसमें नाना सुनील शेट्टी और नानी माना शेट्टी नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस  अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की लाडली का नामकरण हो चुका है. हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल ने बताया कि उन्होंने बेटी का नाम इवारा रखा है. उन्होंने नाम का अर्थ भी बताया. इंस्टाग्राम पर एक फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा, “हमारी बेटी, हमारा सब कुछ ‘इवारा'. उन्होंने यह भी बताया कि नाम का अर्थ बेहद प्यारा है, जिसे ‘ईश्वर का तोहफा' या ‘भगवान का उपहार' कहते हैं.” इसके अलावा एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने पिता सुनील शेट्टी और मां माना शेट्टी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की. 

फोटो में कथित तौर पर सुनील शेट्टी और माना शेट्टी अस्पताल में बेबी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को अहान शेट्टी ने अपने एक पोस्ट में शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, समय गुजर जाता है. वहीं अथिया शेट्टी ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए माता पिता की फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, द बेस्ट. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

गौरतलब है कि हाल ही में अपने लिंकडेन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने नातिन को लेकर  बताया कि कैसे लाइफ के सिंपल पल खुशी का सच्चा मीनिंग दिखाते हैं. लिंकडेन पर एक नोट में उन्होंने दादा बनने की अपनी खुशी को जाहिर करते हुए बताया कि इससे उन्हें छोटे-छोटे पलों की कीमत का एहसास हुआ और नन्हे-मुन्ने के आने से उनकी जिंदगी में  खुशियां भर दी हैं.

सुनील शेट्टी का पत्नी माना के साथ वायरल फोटो, अस्पताल में नातिन इवारा का इंतजार करते हुए आए नजर तो फैंस भी दे बैठे दिल
सुनील शेट्टी का पत्नी माना के साथ वायरल फोटो, अस्पताल में नातिन इवारा का इंतजार करते हुए आए नजर तो फैंस भी दे बैठे दिल
Edited By: [email protected]

खबरें और भी हैं

दिल्ली में इन जगहों पर सिंगल-यूज प्लास्टिक पर लगेगी रोक, साफ-सफाई को लेकर भी बड़ा ऐलान

नवीनतम

Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software