- Hindi News
- राज्य
- हरियाणा
- बारिश में गुरुग्राम का बुरा हाल, पानी-पानी हुआ शहर
बारिश में गुरुग्राम का बुरा हाल, पानी-पानी हुआ शहर
बारिश में गुरुग्राम का बुरा हाल, पानी-पानी हुआ शहर

बारिश में गुरुग्राम का बुरा हाल, पानी-पानी हुआ शहर
गुरुग्राम में पानी भरने से ट्रेफिक स्लो हो गया, जिसकी वजह से कई लंबा किलोमीटर का जाम लग गया. एक तो सड़क पर पानी ऊपर से जाम, लोगों की समस्या डबल हो गई.
दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई. लोग भीषण गर्मी में मानसून का इतंजार कर रहे थे, लेकिन कल हुई बारिश ने लोगों की आफत बढ़ा दी. गुरुग्राम की बात करें तो यहां जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे कई किलोमीटर तक लोग जाम में जूझते हुए नजर आए. समस्या तो तब और बढ़ गई जब पानी में वाहन बंद हो गए और धक्का लोगों को लगाना पड़ा.
वर्क फ्रॉम होम की सलाह
बीती रात हुई भीषण बारिश और उसके बाद जगह-जगह भरे पानी कारण गुरुग्राम का बुरा हाल है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गुरुग्राम की तरफ से एडवाइजरी जारी कर वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है. एडवाइजरी के कहा गया है, पिछले 12 घंटों में (शांय 7 बजे, 09.07.2025 से सुबह 7 बजे, 10.07.2025) गुरुग्राम शहर में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें 'बेहद तीव्र' भी शामिल है. 09.07.2025 को शाम 07.30 बजे से 9.00 बजे के बीच 103 मिमी बारिश हुई. आईएमडी, आईटी पूर्वानुमान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तस्वीर में आप देख सकते है कि कमर तक सड़क पर पानी है. लोग बाइक और कार को धक्का मार कर हटा रहे हैं. रातभर गुरुग्राम में बारिश होती रही. ऐसी तस्वीरें लगभग हर इलाके से सामने आईं हैं.
पानी भरने से ट्रेफिक स्लो हो गया, जिसकी वजह से कई लंबा किलोमीटर का जाम लग गया. एक तो सड़क पर पानी ऊपर से जाम, लोगों की समस्या डबल हो गई. एक किमी चलने के लिए घंटों का समय लग रहा था.
कार और बाइक ही नहीं बल्कि बस को भी लोगों ने धक्का मार कर हटाया. वीडियो में दिख रहा है कि कि कैसे कई लोग बस को धक्का मार कर आगे ले जा रहे हैं.
बारिश में गुरुग्राम का बुरा हाल, पानी-पानी हुआ शहर

गुरुग्राम में पानी भरने से ट्रेफिक स्लो हो गया, जिसकी वजह से कई लंबा किलोमीटर का जाम लग गया. एक तो सड़क पर पानी ऊपर से जाम, लोगों की समस्या डबल हो गई.
दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई. लोग भीषण गर्मी में मानसून का इतंजार कर रहे थे, लेकिन कल हुई बारिश ने लोगों की आफत बढ़ा दी. गुरुग्राम की बात करें तो यहां जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे कई किलोमीटर तक लोग जाम में जूझते हुए नजर आए. समस्या तो तब और बढ़ गई जब पानी में वाहन बंद हो गए और धक्का लोगों को लगाना पड़ा.
वर्क फ्रॉम होम की सलाह
बीती रात हुई भीषण बारिश और उसके बाद जगह-जगह भरे पानी कारण गुरुग्राम का बुरा हाल है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गुरुग्राम की तरफ से एडवाइजरी जारी कर वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है. एडवाइजरी के कहा गया है, पिछले 12 घंटों में (शांय 7 बजे, 09.07.2025 से सुबह 7 बजे, 10.07.2025) गुरुग्राम शहर में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें 'बेहद तीव्र' भी शामिल है. 09.07.2025 को शाम 07.30 बजे से 9.00 बजे के बीच 103 मिमी बारिश हुई. आईएमडी, आईटी पूर्वानुमान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तस्वीर में आप देख सकते है कि कमर तक सड़क पर पानी है. लोग बाइक और कार को धक्का मार कर हटा रहे हैं. रातभर गुरुग्राम में बारिश होती रही. ऐसी तस्वीरें लगभग हर इलाके से सामने आईं हैं.
पानी भरने से ट्रेफिक स्लो हो गया, जिसकी वजह से कई लंबा किलोमीटर का जाम लग गया. एक तो सड़क पर पानी ऊपर से जाम, लोगों की समस्या डबल हो गई. एक किमी चलने के लिए घंटों का समय लग रहा था.
कार और बाइक ही नहीं बल्कि बस को भी लोगों ने धक्का मार कर हटाया. वीडियो में दिख रहा है कि कि कैसे कई लोग बस को धक्का मार कर आगे ले जा रहे हैं.