चुनौतियों और कामयाबियों पर गौतम अदाणी-कई मोड़ आए, कई तूफान गुजरे

चुनौतियों और कामयाबियों पर गौतम अदाणी-कई मोड़ आए, कई तूफान गुजरे

On

चुनौतियों और कामयाबियों पर गौतम अदाणी-कई मोड़ आए, कई तूफान गुजरे

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gatam Adani) ने कहा कि अदाणी समूह तूफानों और लगातार जांच के बावजूद भी कभी पीछे नहीं हटा. इसके बजाय हमने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व चमक में नहीं बनता. यह संकट की आग में बनता है.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज यानी मंगलवार को ग्रुप की सालाना आम बैठक (Adani Group AGM) में निवेशकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में समूह के सामने आई चुनौतियों और उनको पार कर हासिल की गईं कामयाबियों का जिक्र किया. गौतम अदाणी ने कहा कि हम एक ऐसे समूह का प्रमाण हैं, जो बाधाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखता है. यह समूह एक ऐसे राष्ट्र द्वारा संचालित है, जो हमारे आगे आने वाले हर कल में संभावना की सांस लेता है.

तूफानों के बावजूद कभी पीछे नहीं हटे

गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी समूह तूफानों और लगातार जांच के बावजूद भी कभी पीछे नहीं हटा. इसके बजाय हमने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व चमक में नहीं बनता. यह संकट की आग में बनता है. उन्होंने ने कहा कि कई मोड आए, कई तूफान गुजरे पर कारवां रुका नहीं, क्यों कि आप साथ थे. इसके साथ ही उन्होंने शेयरहोल्डरों से वादा किया कि अदाणी समूह की विरासत उसके बनाए गए टावरों की ऊंचाई में नहीं बल्कि हमारे द्वारा निष्पादित विश्वासों की ऊंचाई में परिलक्षित होगी.

इस जर्नी में साथ चलने के लिए धन्यवाद

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि यही समूह की सच्चाई है, यही उनका वादा भी है. इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने सभी शेयरहोल्डर्स को उनकी इस जर्नी में साथ चलने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी इस कहानी के सबसे महान अध्याय अभी भी आगे हैं. 

गौतम अदाणी ने किया समूह की उपलब्धियों का जिक्र

कंपनी की ग्रोथ और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज भारत के हरित लक्ष्यों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रोलाइज़र और सोलर मॉड्यूल बना रही है. यह अपनी सोलर मॉड्यूल निर्माण लाइनों का विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और अगले वित्तीय वर्ष तक इसमें 10 गीगावाट की एकीकृत सोलर मॉड्यूल निर्माण सुविधा होगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने स्मार्ट मीटरिंग, हाई-वोल्टेज लिंक को संभालते हुए भारत के ग्रिड को भविष्य के लिए तैयार रखा है. इसने ट्रांसमिशन ऑर्डर में करीब 44,000 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. यह 13,600 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है.'

चुनौतियों और कामयाबियों पर गौतम अदाणी-कई मोड़ आए, कई तूफान गुजरे

चुनौतियों और कामयाबियों पर गौतम अदाणी-कई मोड़ आए, कई तूफान गुजरे
चुनौतियों और कामयाबियों पर गौतम अदाणी-कई मोड़ आए, कई तूफान गुजरे

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gatam Adani) ने कहा कि अदाणी समूह तूफानों और लगातार जांच के बावजूद भी कभी पीछे नहीं हटा. इसके बजाय हमने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व चमक में नहीं बनता. यह संकट की आग में बनता है.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज यानी मंगलवार को ग्रुप की सालाना आम बैठक (Adani Group AGM) में निवेशकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में समूह के सामने आई चुनौतियों और उनको पार कर हासिल की गईं कामयाबियों का जिक्र किया. गौतम अदाणी ने कहा कि हम एक ऐसे समूह का प्रमाण हैं, जो बाधाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखता है. यह समूह एक ऐसे राष्ट्र द्वारा संचालित है, जो हमारे आगे आने वाले हर कल में संभावना की सांस लेता है.

तूफानों के बावजूद कभी पीछे नहीं हटे

गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी समूह तूफानों और लगातार जांच के बावजूद भी कभी पीछे नहीं हटा. इसके बजाय हमने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व चमक में नहीं बनता. यह संकट की आग में बनता है. उन्होंने ने कहा कि कई मोड आए, कई तूफान गुजरे पर कारवां रुका नहीं, क्यों कि आप साथ थे. इसके साथ ही उन्होंने शेयरहोल्डरों से वादा किया कि अदाणी समूह की विरासत उसके बनाए गए टावरों की ऊंचाई में नहीं बल्कि हमारे द्वारा निष्पादित विश्वासों की ऊंचाई में परिलक्षित होगी.

इस जर्नी में साथ चलने के लिए धन्यवाद

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि यही समूह की सच्चाई है, यही उनका वादा भी है. इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने सभी शेयरहोल्डर्स को उनकी इस जर्नी में साथ चलने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी इस कहानी के सबसे महान अध्याय अभी भी आगे हैं. 

गौतम अदाणी ने किया समूह की उपलब्धियों का जिक्र

कंपनी की ग्रोथ और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज भारत के हरित लक्ष्यों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रोलाइज़र और सोलर मॉड्यूल बना रही है. यह अपनी सोलर मॉड्यूल निर्माण लाइनों का विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और अगले वित्तीय वर्ष तक इसमें 10 गीगावाट की एकीकृत सोलर मॉड्यूल निर्माण सुविधा होगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने स्मार्ट मीटरिंग, हाई-वोल्टेज लिंक को संभालते हुए भारत के ग्रिड को भविष्य के लिए तैयार रखा है. इसने ट्रांसमिशन ऑर्डर में करीब 44,000 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. यह 13,600 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है.'

Edited By: [email protected]

खबरें और भी हैं

114 साल के एथलीट फौजा सिंह की जान लेने वाला निकला NRI, जालंधर पुलिस ने 30 घंटे में सुलझाई गुत्थी

नवीनतम

Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software