- Hindi News
- राज्य
- हिमाचल
- चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर विश्वनाथ सेवा की बस पलटी
चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर विश्वनाथ सेवा की बस पलटी
चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर विश्वनाथ सेवा की बस पलटी

ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब बस घनसाली से ऋषिकेश जा रही थी, इसी दौरान नागणी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
उत्तराखंड के टिहरी में चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर नागणी के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां विश्वनाथ बस सेवा की एक बस पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 से 13 यात्री घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बस घनसाली से ऋषिकेश जा रही थी, जब नागणी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
कैसे हुआ बस हादसा
इस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क की स्थिति और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ.
बस में सवार यात्री ने क्या बताया
सोशल मीडिया पर घटनास्थल के जो वीडियो और फुटेज सामने आ रहे हैं, उसमें एक सफेद रंग की बस रास्ते के बीचोबीच पलटी हुई दिखाई दे रही है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची हुई है और चारों तरफ एंबुलेंस के सायरन सुनाई दे रहे हैं. आसपास से लोग भी गुजर रहे हैं. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि जिस वक्त बस हादसे का शिकार हुई, उस वक्त बस में तकरीबन 15 लोग मौजूद थे.
ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब बस घनसाली से ऋषिकेश जा रही थी, इसी दौरान नागणी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
उत्तराखंड के टिहरी में चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर नागणी के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां विश्वनाथ बस सेवा की एक बस पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 से 13 यात्री घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बस घनसाली से ऋषिकेश जा रही थी, जब नागणी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
कैसे हुआ बस हादसा
इस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क की स्थिति और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ.
बस में सवार यात्री ने क्या बताया
सोशल मीडिया पर घटनास्थल के जो वीडियो और फुटेज सामने आ रहे हैं, उसमें एक सफेद रंग की बस रास्ते के बीचोबीच पलटी हुई दिखाई दे रही है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची हुई है और चारों तरफ एंबुलेंस के सायरन सुनाई दे रहे हैं. आसपास से लोग भी गुजर रहे हैं. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि जिस वक्त बस हादसे का शिकार हुई, उस वक्त बस में तकरीबन 15 लोग मौजूद थे.
