उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, CBI ने दाखिल की याचिका, कुलदीप सेंगर की जमानत रद्द करने की मांग

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दी गई थी। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। CBI ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत रद्द करने की मांग की है।

On

Screenshot_13
उन्नाव रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। आरोपी कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत देने के फैसले के खिलाफ सीबीआई ने याचिका दाखिल की है। इस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी।

रेप पीड़िता पहुंची सीबीआई ऑफिस

इससे पहले शनिवार को बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ रेप पीड़ित दिल्ली में CBI ऑफिस पहुंची थी। जहां उसने बेल के खिलाफ एप्लिकेशन दी। 23 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर को सशर्त जमानत दी थी। इसके बाद से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है। 

कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

उसी दिन से रेप पीड़ित, उसकी मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना धरना दे रही हैं। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सभी प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेगर की जमानत रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

सीजेआई की पीठ इस मामले की करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की में आज मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करने वाली है। सीबीआई द्वारा दायर याचिका के अलावा, सुप्रीम कोर्ट वकील अंजले पटेल और पूजा शिल्पकार द्वारा दायर एक अलग याचिका पर भी सुनवाई करेगा, जिसमें होई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है।

हाई कोर्ट ने रद्द की थी सजा

दिल्ली हाई कोर्ट ने 23 दिसंबर को कुलदीप सिंह सेंगर की जेल की सजा को रद्द कर दिया था, जो 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, यह कहते हुए कि वह पहले ही सात साल और पांच महीने जेल में बिता चुका है।

Edited By: Atul Sharma

खबरें और भी हैं

ईरान का एयरस्पेस बंद, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित

नवीनतम

Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software