शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 158 अंक चढ़कर 85,346.79 पर

एशियन पेंट्स, मारुति, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शामिल रहे।

On

बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी और ब्लू-चिप शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज में आई तेजी के चलते शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूत हुआ।

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 158.19 अंक की बढ़त के साथ 85,346.79 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 55.8 अंक चढ़कर 26,202.35 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, मारुति, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। वहीं आईटीसी, टाइटन कंपनी, एचसीएल टेक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों पर दबाव नजर आया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3,268.60 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,525.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों से लगातार आ रही खरीदारी बाजार को सहारा दे रही है, जिससे विदेशी निवेशकों की तेज बिकवाली का असर काफी हद तक संतुलित हो रहा है।

Screenshot_63
मुंबई में बीएसई भवन के बाहर लोग स्क्रीन पर नजर बनाए हुए हैं।
Edited By: Atul Sharma

खबरें और भी हैं

ईरान का एयरस्पेस बंद, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित

नवीनतम

Copyright (c) Undekhi Khabar All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software